scriptदेश के बारे में खुलकर बोले पीएम नरेेंद्र मोदी के गुुरु | PM Narendra Modi yoga guru HR Nagendra in Ujjain | Patrika News
उज्जैन

देश के बारे में खुलकर बोले पीएम नरेेंद्र मोदी के गुुरु

संयुक्त चेतना सम्मेलन में 21 देशों से आए विद्वानों ने आध्यात्मिक लोकतंत्र समेत विभिन्न विषयों पर खुलकर पर अपने विचार रखे। चार सत्रों में ऑस्ट्रेलिया, कनाड़ा, ग्रीस, अमरीका, तुर्की, पोलैंड, रूस आदि देशों के वक्ताओं ने कहा, अध्यात्म के माध्यम से शरीर, मन और आत्मा को समझा जा सकता है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग गुरु डॉ. एचआर. नागेन्द्र भी मौजूद थे और उन्होंने देश के बारे में अहम बात बताई।

उज्जैनDec 17, 2023 / 01:50 pm

deepak deewan

modi_guru.png

उज्जैन में संयुक्त चेतना सम्मेलन में 21 देशों से आए विद्वान

उज्जैन में संयुक्त चेतना सम्मेलन में 21 देशों से आए विद्वानों ने आध्यात्मिक लोकतंत्र समेत विभिन्न विषयों पर खुलकर पर अपने विचार रखे। चार सत्रों में ऑस्ट्रेलिया, कनाड़ा, ग्रीस, अमरीका, तुर्की, पोलैंड, रूस आदि देशों के वक्ताओं ने कहा, अध्यात्म के माध्यम से शरीर, मन और आत्मा को समझा जा सकता है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग गुरु डॉ. एचआर. नागेन्द्र भी मौजूद थे और उन्होंने देश के बारे में अहम बात बताई।

मोदी के योग गुरु की सादगी ने मन मोहा
सम्मेलन में देश-विदेश के वक्ताओं के उद्बोधन के समय प्रधानमंत्री के योग गुरु डॉ . नागेन्द्र सादगी के साथ अन्य श्रोताओं के साथ बैठे। उनकी इस सादगी पर विदेशी वक्ताओं के साथ विश्वभर से आए विद्वान भी मुग्ध हैं। दरअसल डॉ. नागेन्द्र पूरे सत्र को दर्शक दीर्घा में बैठकर ही देखते-सुनते रहे।

यह भी पढ़ें: शिवराज के ज्यादातर मंत्री बाहर पर सिंधिया को मिलेगा महत्व!

21 देशों से उज्जैन पहुंचे विख्यात विद्वानों ने अपने-अपने देश के जल को एक पात्र में एकत्र कर श्री महाकालेश्वर का जलाभिषेक किया। प्रसाद के रूप में प्राप्त जल को शिप्रा नदी में प्रवाहित किया। इस भावना के साथ कि पूरे विश्व में एक ही जल है, एक ही आत्मा है और एक ही रक्त का संचार मनुष्य में होता है। इससे बड़ा एकात्मकता का संदेश कोई और हो नहीं सकता।

देश-दुनिया को एक सूत्र में जोड़ सकता है योग
सम्मेलन में पीएम मोदी के योग गुरु डॉ. नागेन्द्र ने कहा कि अध्यात्म ही देश और विश्व को एक सूत्र में जोड़ सकता है। उन्होंने कहा कि भारत में अध्यात्म को लेकर बहुत कुछ सोचा-विचारा जा रहा है। यही एक साधन है, यही एक रास्ता है, जिस पर चलकर भारत के साथ विश्व के लोग अपने जीवन में चेतना का संचार कर सकते हैं। मानसिक शांति की उच्चतम अवस्था प्राप्त कर सकते हैं।

Hindi News / Ujjain / देश के बारे में खुलकर बोले पीएम नरेेंद्र मोदी के गुुरु

ट्रेंडिंग वीडियो