उज्जैन

जाम छलकाते हुए बीएमओ का फोटो वायरल, बीएमओ ने कहा- ‘हां तस्वीर मेरी ही है लेकिन..

अपने दोस्त व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के साथ शराब पार्टी करते बीएमओ डॉ. अनुज शल्या का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल…

उज्जैनJun 01, 2021 / 02:49 pm

Shailendra Sharma

उज्जैन/ घट्टिया. उज्जैन जिले में एक बीएमओ का शराब पार्टी करते फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल फोटो में बीएमओ दो लोगों के साथ जाम छलकाते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में नजर आ रहे बीएमओ का नाम डॉ. अनुज शल्या है जो कि घट्टिया तहसील मुख्यालय स्थित बने सामुदायिक स्वास्थय केंद्र के में बीएमओ के पद पर पदस्थ है। दरअसल फोटो में बीएमओ डॉ. अनुज शल्या अपने मित्र और स्वस्थ्य विभाग के ही कर्मचारी राहुल भावसार व अन्य के साथ शराब और सिगरेट पार्टी मनाते हुए नजर आ रहे है।

 

ये भी पढ़ें- पतियों को धोखा देकर पत्नियां करती थी गंदा काम, ऐसे हुआ खुलासा

 

बीएमओ की शराब पार्टी का फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बीएमओ डॉ. अनुज शल्या की शराब पार्टी की इस तस्वीर को लेकर चर्चा है कि ये तस्वीर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की है लेकिन अभीतक इसके बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन फोटो में बीएमओ डॉ. अनुज शल्या और विभाग के ही कर्मचारी राहुल भावसार के साथ ही एक और शख्स शराब पार्टी कर रहे है। कुछ लोगों का कहना है कि तस्वीर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घट्टिया के लेब रूम की है। फोटो वायरल होने के बाद एसडीएम ने पत्रिका से बातचीत करते हुए मामले की जांच कराने की बात कही है।

 

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में सनसनीखेज वारदात, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर 5 युवकों ने ले ली जान

 

बीएमओ बोले तस्वीर उनके सरकारी आवास पर हुई पार्टी की है
वहीं इस तस्वीर को लेकर बीएमओ डॉ. अनुज शल्या का कहना है कि यह फोटो मेरा ही है लेकिन ये तस्वीर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नहीं बल्कि उनके शासकीय आवास की है, जो कि करीब 14 महीने पुरानी है। उन्होंने ये भी कहा है कि जो कर्मचारी तस्वीर में नजर आ रहा है उसका ट्रांसफर भी यहां से ट्रांसफर हो चुका है। पत्रिका की पड़ताल में ये बात सामने आई है कि फोटो में बीएमओ के साथ नजर आ रहा स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी राहुल भावसार टीबी केन्द्र में पदस्थ है। वहीं जब पत्रिका ने इस मामले पर सीएमएचओ डॉ. महावीर खंडेलवाल और उज्जैन कलेक्टर आशीषसिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। एसडीएम गोविंद दुबे ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में आया है और इसकी जांच कराई जाएगी।

देखें वीडियो- गायिका अंजनी ठाकुर के सुरों की सरगम

Hindi News / Ujjain / जाम छलकाते हुए बीएमओ का फोटो वायरल, बीएमओ ने कहा- ‘हां तस्वीर मेरी ही है लेकिन..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.