शिकायतकर्ता के हुए बयान
विवि बेवसाइट पर भाजपा प्रत्याशियों की फोटो दिखाई देने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को शिकायतकर्ता बबलू खिंची से बयान दर्ज करवाए। इसमें बबलू खिंची ने कुलपति पर दलगत राजनीति से प्रभावित होकर काम करने के आरोप लगाया। बता दें कि विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार प्रशासनिक और अकादमिक प्रमुख कुलपति होता है।
लिंक मामले में भी शिकायत
विक्रम विवि के दर्जनों कॉलेजों के परीक्षा फार्म की लिंक नहीं खोलने के मामले में भी अशासकीय महाविद्यालय संघ ने निर्वाचन आयोग को शिकायत हुई है। इसमें लिखा है कि यह मुद्दा कार्यपरिषद में जाना था, आचार संहिता के चलते कार्यपरिषद की बैठक नहीं हुई, लेकिन बिना बैठक के निर्णय हो गया।
विवि प्रशासन ने भेजा पुलिस को जवाब
विक्रम विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर भाजपा प्रत्याशियों की फोटो दिखाई देने के मामले में शनिवार को अधिकारियों ने माधव नगर पुलिस को जवाब भेजा। बता दें कि उक्त मामले की निर्वाचन आयोग को शिकायत हुई। इसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता से बयान दर्ज करवाए और विवि प्रशासन को पत्र भेजा। पत्र के अनुसार शनिवार 11 बजे तक जवाब भेजा जाना था। यह पत्र शनिवार को विवि पहुंचा। अधिकारियों ने तत्काल जबाव भेज दिया। जवाब के अनुसार विवि ने लिखा है कि जानकारी लगते ही फोटो बेवसाइट से हटा दी गई।