बताया जा रहा है कि, ये घटना 26 अक्टूबर दोपहर उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 की है। ये घटना भले ही दो दिन पुरानी है, लेकिन अब घटना का वीडियो सामने आने पर यात्री की गलती और टिकट निरीक्षक की सूझबूझ से किसी की जान बचाने को लेकर खासा चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें- जब उज्बेकिस्तान के सिंगर ने गाया ‘बोल राधा बोल संगम होगा की नहीं…’, झूम उठे लोग, Video Viral
CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
गौरतलब है कि, 26 अक्टूबर की दोपहर उज्जैन स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 से गाड़ी संख्या 12929 भोपाल के लिए रवाना हो रही थी। एक यात्री चलती गाड़ी से उतरने के प्रयास में असुंतलित हो गया। इस असंतुलन के चलते वह ट्रेन की चपेट में आने ही वाला था कि, ड्यूटी पर तैनात उप मुख्य टिकट निरीक्षक अजीत पाल ने समझदारी से यात्री को खींच लिया। ये पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।
यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा : छठ पूजा करने जा रहे लोगों से भरी बस पलटी, मच गई चीख पुकार
यह भी पढ़ें- जहर खाने वाली तीन छात्राओं में से दो का हुआ अंतिम संस्कार, तीसरी छात्रा ने बताई आत्महत्या की अजीब वजह
…तो जा सकती थी यात्री की जान
टिकट निरीक्षक अजीत पाल के अनुसार, यात्री को जाना कहीं ओर था और वो गलती से दूसरी गाड़ी में बैठ गया। पता चले तब तक गाड़ी चल चुकी थी, जिसके चलते वो हड़बड़ाहट में ट्रेन से उतरने लगा। यात्री ट्रेन के डिब्बे और प्लेटफॉर्म के बीच फंसता उससे पहले ही मेरे द्वारा खींचकर उसे बचा लिया। वरना यात्री की जान जा सकती थी।
यह भी पढ़ें- डेंगू का हॉट स्पॉट बन रहा है ये शहर, 100 कर्मचारियों को सौंपी जिम्मेदारी, पर फॉगिंग सिर्फ एक क्षेत्र में
अब युवाओं को मिलेगा 1 लाख से लेकर 50 लाख तक का लोन, सरकार देगी गारंटी, देखें वीडियो