
Lord Shiva,shravan mas,ritual,ramghat,
उज्जैन. श्रावण मास भगवान शिव का अतिप्रिय महीना होता है। ऐसे में शिव भक्त भी भोले की भक्ति में रमे नजर आ रहे हैं। पीपलीनाका स्थित श्रीगुमानदेव हनुमान जनकल्याण समिति द्वारा पांच दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं विसर्जन अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। इस अनुष्ठान के पहले दिन मंगलवार को करीब 100 भक्तों ने 21 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया, जिन्हें रामघाट पर विधिवत रूप से विसर्जित किया गया।
बच्चे भी हुए शामिल
श्रीगुमानदेव हनुमान मंदिर पर आयोजित सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम में बच्चों और युवतियों के अलावा बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया। पांच दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ दोपहर 3 बजे सिद्धेश्वर महामंगलेश्वर महादेव पंचामृत पूजन व अभिषेक के साथ हुआ। इसके बाद आरती की गई। मंदिर के पुजारी पं. चंदन गुरू ने बताया कि पांच दिन तक दोपहर 3 से 6 बजे पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया जाएगा। सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण का संकल्प लिया गया। पहले दिन 100 भक्तों ने 21 हजार शिवलिंग का निर्माण किया। जिसे रामघाट पर विसर्जित किया गया। विश्व कल्याण, सुवृष्टि और उन्नति के लिए ये अनुष्ठान किया जा रहा है।
जनकल्याण की भावना से किया जा रहा आयोजन
जनकल्याण की भावना से राजाधिराज बाबा महाकाल को समर्पित पीपलीनाका रोड स्थित सिद्ध बालाजी धाम बाबा गुमानदेव हनुमान जी महाराज के दरबार में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया जा रहा है। श्रावण मास में भगवान की शिव की सेवा का सुगम उपाय है पार्थिव शिवलिंग का पूजन।
ये रहे मौजूद
मंगलवार से प्रारंभ हुए इस आयोजन में बच्चों और महिलाओं द्वारा बनाए गए शिवलिंगों की शाम 6 बजे पूजन-आरती की गई। इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य पं. श्यामनारायण व्यास, करुणा त्रिवेदी, प्रमोद जोशी, गोपाल दवे, राम शुक्ल, नीरज पंवार, रवि कड़ेला, लाला देपन, यश पण्ड्या आदि मौजूद थे।
Read More News : त्योहारी सीजन में यहां जाएं तो सावधान, वरना ये परेशानी से होगा सामना
Published on:
21 Aug 2018 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
