उज्जैन

मेलबॉर्न, ऑस्ट्रेलिया से आये व्यवसायी व प्रवासी भारतीय ने कही मन की बात

प्रवासी भारतीय अतिथि गण के सम्मान 10 जनवरी की रात्रि में श्री महाकाल लोक त्रिवेणी परिसर में मालवा के आतिथ्य स्वरूप भोज का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 400 अतिथि सम्मिलित हुए.

उज्जैनJan 11, 2023 / 12:53 pm

Lalit Saxena

प्रवासी भारतीय अतिथि गण के सम्मान 10 जनवरी की रात्रि में श्री महाकाल लोक त्रिवेणी परिसर में मालवा के आतिथ्य स्वरूप भोज का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 400 अतिथि सम्मिलित हुए.

उज्जैन । प्रवासी भारतीय अतिथि गण के सम्मान 10 जनवरी की रात्रि में श्री महाकाल लोक त्रिवेणी परिसर में मालवा के आतिथ्य स्वरूप भोज का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 400 अतिथि सम्मिलित हुए. भोज में शामिल सभी प्रवासियो ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की व प्रवासी सम्मेलन के साथ उंज्जैन श्री महाकाल लोक व श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के अनुभव को अलौकिक बताया. मंदिर समिति द्वारा सभी अतिथिगण को दुपट्टा ओढ़ाकर, प्रसाद व भगवान श्री महाकाल की सुंदर तस्वीर भेँट की गई, मेलबॉर्न, ऑस्ट्रेलिया से आये व्यवसायी व प्रवासी भारतीय श्री सुंदर अय्यर व श्री जय शाह ने कही अपने मन की बात : श्री महाकाल लोक व श्री महाकालेश्वर मन्दिर में हुई आध्यात्मिक अनुभूति. भूटान, थिम्पू से आये प्रवासी भररतीय शिक्षाविद डॉ डी. के. अरोरा जो 27 वर्षों से शैक्षणिक क्षेत्र में योगदान दे रहे है,उन्होंने बताया कि वे आध्यत्मिक संवेदना व उपलब्धि हेतु बार बार उंज्जैन आना चाहेंगें.

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने आए प्रवासी भारतीयों का भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन के साथ ही “”श्री महाकाल लोक “” के भ्रमण का क्रम जारी है. मन्दिर प्रशासक श्री संदीप सोनी ने बताया कि आज लगभग चालीस प्रवासी भारतीय प्रातः भस्म-आरती में सम्मिलित हुए.
यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, मिडिल ईस्ट के प्रवासी बड़ी संख्या में दर्शन हेतु भी आये ।
सभी प्रवासियों ने कहा कि उनके पास समय बहुत कम है, हम हमारी सांस्कृतिक धरोहर को आत्मसात करने उसे महसूस करने के लिए शीघ्र ही बड़े कार्यक्रम में समय निकालकर आवेंगे.
प्रवासी भारतीयों के मार्गदर्शन हेतु जिला प्रशासन द्वारा “हेल्प-डेस्क”” डोम, गर्भगृह से दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं हेतु विशेष व्यवस्था, गाइड सुविधा के साथ ही e-कार्ट से “”श्री-महाकाल लोक”” भ्रमण की व्यवस्था की गई है.

Hindi News / Ujjain / मेलबॉर्न, ऑस्ट्रेलिया से आये व्यवसायी व प्रवासी भारतीय ने कही मन की बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.