उज्जैन

खुशखबरी : आज से बाहरी राज्यों के श्रद्धालु भी कर सकेंगे महाकाल के दर्शन

उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के द्वार सोमवार से भक्तों के दर्शन के लिए खोले जाएंगे।

उज्जैनAug 10, 2020 / 06:38 am

Faiz

खुशखबरी : आज से बाहरी राज्यों के श्रद्धालु भी कर सकेंगे महाकाल के दर्शन

उज्जैन/ कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 20 दिनों से मध्य प्रदेश से बाहर के लोगों के लिए बंद चल रहे उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के द्वार सोमवार से भक्तों के दर्शन के लिए खोले जाएंगे।

 

पढ़ें ये खास खबर- Corona Update : कोरोना संक्रमितों की फिर बढ़ी रफ्तार, अब तक सामने आ चुके हैं 1310 पॉजिटिव


डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में फैसला

रविवार को डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ये फैसला लिया गया। मंदिर प्रबंधन ने कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए मध्य प्रदेश के बाहर के नागरिकों के लिए मंदिर में प्रवेश 20 जुलाई से प्रतिबंधित कर दिया था।

 

पढ़ें ये खास खबर- छात्रा से दोस्ती कर खींचे प्राइवेट फोटो, फिर ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, लाखों रुपये भी ऐंठे

 

कोरोना को लेकर ये हैं जिले के हालात

उज्जैन जिले में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 27 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 1310 हो गई है। जबकि, 75 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 1062 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 173 केस एक्टिव हैं। इनमें से 111 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Hindi News / Ujjain / खुशखबरी : आज से बाहरी राज्यों के श्रद्धालु भी कर सकेंगे महाकाल के दर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.