उज्जैन

बिजली लाइन पर काम करते समय ट्रांसफॉर्मर से चिपका ऑपरेटर, तड़प-तड़पकर मौत, घंटों फंसा रहा शव

ट्रांसफार्मर के नजदीक खड़े लोग जबतक कुछ समझ पाते शव पूरी तरह पावर ग्रिड के ट्रांसफॉर्मर से चिपक चुका था, जिसे छुड़ाने में 3 घंटे मशक्कत लगी।

उज्जैनAug 18, 2022 / 05:54 pm

Faiz

बिजली लाइन पर काम करते समय ट्रांसफॉर्मर से चिपका ऑपरेटर, तड़प-तड़पकर मौत, घंटों फंसा रहा शव

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की तराना तहसील के अंतर्गत आने वालेग्राम कचनारिया में ट्रांसफार्मर पर बिजली की चपेट में आने से ऑपरेटर की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, ग्रिड ऑपरेटर बिजली लाइन बनाने का काम कर रहा था। इसी दौरान वो पावर ग्रिड के ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आकर उसी से चिपक गया। ट्रांसफार्मर के नजदीक खड़े लोग जबतक कुछ समझ पाते ग्रिड ऑपरेटर का शव पूरी तरह पावर ग्रिड के ट्रांसफॉर्मर से चिपक गया था, जिसे बाद में ट्रांसफार्मर से छुड़ाने में ग्रामीणों को करीब 3 घंटे मशक्कत करनी पड़ी। बता दें कि, घटना का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। हालांकि, वो तस्वीरें इतनी विभत्स हैं, जिसे हम आपको दिखा नहीं सकते। बता दें कि, ये घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है।


वहीं, घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण भड़क उठे। गुरुवार की सुबह से ग्रामीण और परिजन बिजली विभाग के कार्यालय के सामने हंगामा करने पहुंच गए। परिजन का आरोप है कि, ग्रिड ऑपरेटर होने के बावजूद भी विबाग की ओर से उनसे लाइन सुधारने का काम क्यों दिया गया। उनका आरोप है कि, विभाग की लापरवाही से युवक की जान गई है। इधर सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। वहीं, अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि, वो दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे, साथ ही मृतक के परिजन को भी उचित मुआवजा दिया जाएगा। तब कहीं जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले पर केस दर्ज कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें- युवक के हाथ में फटा मोबाइल, कैमरे में कैद हुआ भयावह हादसे का Live Video


परिज ने सड़क पर शव रखकर दिया धरना

बता दें कि, ग्रिड ऑपरेटर भूपेंद्र की बिजली लाइन बनाने के दौरान पावर ग्रिड के ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना बुधवार की बताई जा रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर इसका वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ। वहीं, परिजन का आरोप लगाया है कि, मृतक ग्रिड ऑपरेटर था। इसके बाद भी उसे लाइनमैन का काम दिया हुआ था। इसी लापरवाही का खामियाजा ऑपरेटर को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। परिजन का आरोप है कि, भूपेंद्र का शव 3 घंटे तक ग्रिड में फंसा रहा। बावजूद इसके कोई भी उसे उतारने नहीं आया। ग्रामीणों ने बॉडी को उतार कर बिजली विभाग के बाहर बॉडी रख धरना दिया। मामले को बढ़ता देख तहसीलदार और प्रभारी एसडीएम ने मामले को शांत करवाया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया ।

 

यह भी पढ़ें- Big Breaking : जंक्शन पर खड़ी दो ट्रेनों में अचानकर भड़की आग, स्टेशन पर हड़कंप


शौकाकुल परिवार के सदस्यो को नौकरी और पत्नी को शासकीय पेंशन का ऐलान

News

दरअसल, हादसे के बाद मौके पर पहुंचे तराना तहसीलदार और प्रभारी एसडीएम ने कहा कि, बिजली विभाग के कर्मचारी भूपेंद्र ग्रीड पर सुधार कार्य के लिए चढ़ा था। हालांकि ये काम MPEB के सुपरवाईजर का होता है। आरोपी सुपरवाईजर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मृतक भूपेंद्र के परिवार में से एक व्यक्ति को नौकरी देने, मृतक की पत्नी को शासकीय पेंशन, 4 लाख मुआवजा और 3 लाख बीमा क्लेम देने के लिए MPEB की और से प्रकरण बनवाया जा रहा है।

 

अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो

Hindi News / Ujjain / बिजली लाइन पर काम करते समय ट्रांसफॉर्मर से चिपका ऑपरेटर, तड़प-तड़पकर मौत, घंटों फंसा रहा शव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.