उज्जैन

सावधान! आर्मी जेसलमेर और महू केंटीन के नाम से फ्रॉड कर रहे ऑनलाइन ठग

उज्जैन में त्योहारी सीजन में ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं। ऑनलाइन ठग ऑफर्स का जाल फेंक रहे हैं जिसके लालच में लोग फंस जाते हैं और उनका अकाउंट खाली हो जाता है। एक्सपर्ट ने इससे बचने के लिए लोगों को शॉपिंग में सावधानी रखने की सलाह दी है। खास बात यह है कि अब सेना के जवानों की आइडी के नाम पर ठगी की जा रही है।

उज्जैनOct 25, 2023 / 07:22 pm

deepak deewan

उज्जैन में त्योहारी सीजन में ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे

उज्जैन में त्योहारी सीजन में ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं। ऑनलाइन ठग ऑफर्स का जाल फेंक रहे हैं जिसके लालच में लोग फंस जाते हैं और उनका अकाउंट खाली हो जाता है। एक्सपर्ट ने इससे बचने के लिए लोगों को शॉपिंग में सावधानी रखने की सलाह दी है। खास बात यह है कि अब सेना के जवानों की आइडी के नाम पर ठगी की जा रही है।

सोशल साइट्स पर अर्जेंट सेल में किसी सेना या बड़े ऑफिसर से आप लाखों का सामान हजारों में खरीदने जा रहे हैं तो आप को सावधान होने की जरूरत है। सीधे तौर पर यह कह सकते हैं कि आपके साथ फ्रॉड होने वाला है क्योंकि त्योहारी सीजन में ठग ऑफर के जाल फेंक कर लोगों को फंसा रहे हैं।

ये फ्रॉड ऑनलाइन मार्केट में सेना के जवानों के पहचान पत्रों का दुरुपयोग कर ठगी कर रहे हैं। इस तरह की धोखाधड़ी में अक्सर सेना के जवान के नाम से ठगी की गई। जानकारी लगी है कि यह सेना के जवानों की सौशल साइट्स पर जाकर डाटा ट्रांसफर कर लेते हैं। इनके ही डाटा उपयोग कर लोगों के साथ ठगी कर जाते हैं। देशभर में इस तरह के हजारों मामले सामने आए हैं। फ्रॉड लोगों को लालच देकर उनके बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं।

ऐसे दर्जनभर मामले हाल ही में सामने आए हैं। इन मामलों में लोगों ने सोशल साइट्स पर लाखों के माल को मामूली कीमत में बेचने के ऑफर देखे और वे फंस गए। ये जितने भी मामले सामने आए इन सभी में फ्रॉड ने सेना के जवान बन कर ठगी की।

इसमें बकायदा इलेक्ट्रानिक से लेकर फर्नीचर तक के बिल आर्मी जेसलमेर और महू केंटीन के दिए गए। इसके अलावा चौंकाने वाली बात यह है कि फ्रॉड ने सेना के जवानों के बने हुए आइडी प्रूफ भी सेंड किए। इनके झांसे में आकर लोग फंस गए और खाते खाली हो गए।

साइबर एक्सपर्ट शोभित चतुर्वेदी ने ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के ये तरीके बताए—
1. बैंकिंग लेन-देन और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए अलग से मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें यह नंबर गोपनीय रखें।
2. क्यू आर कोड को स्कैन कर रुपए मिलने या लॉटरी के ऑफर में बिल्कुल भी ना आएं।
3. क्यूआर-कोड स्कैन और यूपीआई पिन से फ्रॉड सबसे आसान है। क्यूआर कोड का इस्तेमाल खरीदारी करने के बाद भुगतान करने के लिए होता है। किसी के द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड को स्कैन करके पैसा प्राप्त नहीं किया जा सकता। यही स्थिति यूपीआई पिन के लिए भी होती है। अगर आपको कोई क्यूआर कोड स्केन करने को कह रहा है तो यह फ्रॉड है।
4. साइबर क्राइम या ऑनलाइन ठगी होने पर इस 155260 पर फोन करें।
5. अनचाहे मैसेज लिंक को ओपन ना करें, ना ही ओटीपी शेयर करें।
6. एसएमएस अलर्ट ऑन हो, ताकि हर ट्रांजेक्शन का अपडेट मिलता रहे ।
7. रजिस्टर्ड ई-मेल को लॉगिन करके रखें इसका पासवर्ड किसी से भी शेयर ना करें।
8. एटीएम पिन एवं इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड हर आठ दस दिन में बदलते रहे।
9. डेबिट-क्रेडिट कार्ड के सीवीवी नंबर को मोबाइल पर ट्रांजेक्शन के समय हाइड करके रखें।
10. ऑनलाइन शॉपिंग में लेन-देेन की मैक्सिमम लिमिट को कम रखें, जैसे 5 हज़ार, 10 हज़ार या 20 हज़ार रुपए, इससे ज्यादा नहीं।
11. सेविंग्स अकाउंट से स्वाइप या ऑनलाइन शॉपिंग करने से बचें, ऑनलाइन पेमेंट के लिए अलग बैंक खाते का इस्तेमाल करें और उसमें उतना ही पैसा रखें जितने की शॉपिंग करनी हो।
12. किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर अपने मोबाइल में किसी भी तरह के एप्लिकेशन इंस्टाल करने से बचें।
16. गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च ना करें, सिर्फ ऑफिशियिल वेबसाइट पर ही सर्च करें।
14. ऑफर , कैशबैक या डिस्काउंट आदि के लिए कूपन कोड या अन्य किसी लालच में फंसने से बचें ।

 

 

यह भी पढ़ें – Breaking – बीजेपी के पूर्व मंत्री को हार्ट अटैक, अस्पताल के बाहर जमा हुई कार्यकर्ताओं की भीड़

Hindi News / Ujjain / सावधान! आर्मी जेसलमेर और महू केंटीन के नाम से फ्रॉड कर रहे ऑनलाइन ठग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.