बस स्टैंड के नए भवन के निर्माण के नपा को करना पड़ रही मशक्कत
शाजापुर. बस स्टैंड के नए भवन के निर्माण के लिए पुराने भवन को खाली करवाने में नगर पालिका प्रशासन को खासी मशक्कत करना पड़ी। कई बार कहने और नोटिस देने के बाद भी अनेक दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान खाली नहीं किए। इसके चलते मंगलवार को नपा द्वारा प्रतिष्ठान खाली करवाए गए। इधर प्राइवेट बस स्टैंड पर व्यवस्था जुटाने के लिए मौके पर अनाउंसमेंट करवाकर अतिक्रमण करके रखी गई गुमटियों को नपाकर्मियों ने हटा दिया। इसके चलते यहां पर दुकानदार ने अधिकारियों से बहस भी की, लेकिन बाद में मामला शांत हो गया।
बस स्टैंड निर्माण के लिए पुराने बस स्टैंड के भवन को तोडऩे के लिए यहां संचालित हो रही दुकानों को खाली करने का सिलसिला मंगलवार को भी चलता रहा। दरअसल नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्रकुमार दीक्षित द्वारा दुकानदारों को कई दिनों पहले से गुमटियां हटाने और अपनी दुकाने खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया था। जिसके पालन में कई दुकानदारों ने अपनी गुमटियां और दुकानें खाली कर दी थी, लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी कुछ लोग दुकानें खाली नहीं कर रहे थे। एसे में सीएमओ दीक्षित मंगलवार को पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे और पहले अनाउंसमेंट कराया फिर गुमटियां हटवाने लगे। तभी एक गुमटी संचालक यहां पहुंचा और गुमटियां हटाने का विरोध करने लगा। इस पर सीएमओ ने कहा कि गुमटी संचालकों को पहले ही सूचित कर दिया गया था। संचालक का कहना था कि वह यहां बरसों से काम कर रहा है और अब जब तक बस स्टैंड के भवन निर्माण का काम चलेगा तो वो अपने परिवार को कैसे पालेगा। इस पर सीएमओ ने कहा कि सभी मैकेनिकों को पशु चिकित्सालय के सामने जगह दे दी गई है वो भी वहीं चला जाए। इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी एके शेषा यहां पहुंचे और गुमटी संचालक को समझाईश दी। इसके बाद मामला शांत हुआ और काम शुरू हो सका।
पुराने भवन को तोडऩे के लिए पूरे परिसर के आसपास लगाए बैरिकेड्स
बस स्टैंड के पुराने भवन को तोडऩे के लिए पुराने भवन के आसपास पूरी तरह से बैरिकेड्स लगा दिए गए है। यहां पर आमजन और वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। धीरे-धीरे करके यहां पर भवन को जमींदोज किया जाएगा। इसके बाद नए भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा।
टेंट लगाकर जुटा रहे व्यवस्था
जब तक बस स्टैंड का नया भवन नहीं बन जाता तब तक सभी बसों का संचालन प्राइवेट बस स्टैंड से होगा। ऐसे में यहां पर नपा द्वारा व्यवस्थाएं जुटाई जा रही है। यहां पर यात्रियों को बैठने के लिए टेंट लगाकर उसके नीचे बैंच लगवाई गई है। जिससे बस का इंतजार कर रहे यात्री यहां पर बैठ सके। वहीं यहां से पूरी तरह से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। जिससे बसों के संचालन में किसी तरह की परेशानी न आए।