उज्जैन

मुंबई मेट्रो और बॉलीवुड सितारों की सुरक्षा करने वाली ये कंपनी संभालेगी महाकाल का जिम्मा, 500 कर्मचारी उतरेंगे मैदान में

सुरक्षा व्यवस्थाओं के मद्देनजर अब प्रशासन एक बार फिर नई कंपनी को सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपने जा रहा है। 15 जून गुरुवार से यह नई कंपनी महाकाल और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा जिम्मा संभालेगी।

उज्जैनJun 14, 2023 / 01:58 pm

Sanjana Kumar

Mahakal temple

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में प्रशासन जरूरत के अनुसार समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्थाओं में इजाफा करता रहता है, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई कमी न रह जाए, किसी भी श्रद्धालु को किसी भी तरह की शिकायत का मौका न मिले। सुरक्षा व्यवस्थाओं के मद्देनजर अब प्रशासन एक बार फिर नई कंपनी को सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपने जा रहा है। 15 जून गुरुवार से यह नई कंपनी महाकाल और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा जिम्मा संभालेगी। आपको बता दें कि कई दिनों से सुरक्षा संबंधी ठेका देने को लेकर कंपनियों के बीच खींचतान चल रही थी। इस खींचतान के बीच क्रिस्टल इंटीग्रेटेड प्राइवेट लिमिटेड को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह कंपनी 15 जून से अपने 500 कर्मचारियों के साथ महाकाल और श्रद्धालुओं की सुरक्षा का दायित्व संभालेगी।

ये भी पढ़ें: लाडली बहनों को चाहिए 3000 रुपए, तो 20 जून से पहले click करें Selfie और कर लें ये जरूरी काम

500 कर्मचारियों के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट
इस मामले में मंदिर समिति से मिली जानकारी के मुताबिक 15 जून से नई कंपनी यहां की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाली है। इसके लिए कंपनी का 500 कर्मचारियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया गया है। यह कंपनी महाकाल मंदिर समेत महाकाल लोक, बड़ा गणेश, हरसिद्धि मंदिर, भारत माता मंदिर, त्रिवेणी पार्किंग समेत मंदिर के अंतर्गत आने वाले सभी इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था देखेगी।

ये भी पढ़ें: जिन बहनों के खाते में नहीं आए 1000, उन्हें इस तारीख को मिलेगी लाडली बहना योजना की पहली किस्त

इस तरह किया गया कंपनी का चुनाव
मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के ठेके के लिए नौ कंपनियों ने निविदा दी थी। इनमें से तकनीकी बिड के आधार पर 7 कंपनियों को 100 में से 100 नंबर मिले थे, जबकि दो कंपनियों के 90 और 95 नंबर थे। निविदा निकालते समय ये शर्त रखी गई थी कि अगर कंपनियों को बराबर नंबर मिलते हैं तो पिछले कुछ साल में जिस कंपनी का टर्नओवर सबसे ज्यादा होगा, उसे सुरक्षा व्यवस्था का यह ठेका दिया जाएगा। इस तरह जब समान अंकों वाली कंपनियों के टर्न ओवर को देखा गया, तो क्रिस्टल इंटीग्रेटेड प्राइवेट लिमिटेड का टर्नओवर अन्य कंपनियों के मुकाबले सबसे ज्यादा था। यह टर्न ओवर 475 करोड़ रुपए था। इसीलिए सुरक्षा का यह ठेका इस कंपनी को दे दिया गया।

यहां जानें कंपनी की खसियत
महाकाल मंदिर में पहली बार सुरक्षा व्यवस्था संभालने आ रही इस कंपनी के पास शाहरुख खान के बंगले मन्नत की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी है। तो तुलजा भवानी मंदिर, तमिलनाडु सरकारी अस्पताल, बीएमसी, डी मार्ट एचडीएफसी और एचएसबीसी बैंक के साथ ही मुंबई एयरपोर्ट और फिनिक्स मॉल जैसी जगहों की सुरक्षा व्यवस्था यही कंपनी देखती है। कंपनी जल्द ही 500 कर्मचारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए मैदान में उतर जाएगी। इसके लिए सुरक्षा कर्मचारियों की नए सिरे से भर्ती भी की जाएगी और पहले से यहां काम कर रहे कर्मचारियों की जिम्मेदारियां भी बदल सकती हैं।

ये भी पढ़ें: बिहार सीएम नीतीश कुमार पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज, बोले ‘पलटूराम पहले अपना घर संभालो’, Watch VIDEO

Hindi News / Ujjain / मुंबई मेट्रो और बॉलीवुड सितारों की सुरक्षा करने वाली ये कंपनी संभालेगी महाकाल का जिम्मा, 500 कर्मचारी उतरेंगे मैदान में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.