उज्जैन के मालवीय परिवार में इस बेटी का जन्म हुआ है। इंदौर रोड पर स्थित गांधी नगर इलाके में रहने वाले परिवार ने नवजात बेटी और उसकी मां का अनोखा स्वागत किया। इस दौरान सिर्फ एक परिवार नहीं, बल्कि पूरे मोहल्ले ने एक साथ मिलकर बेटी का स्वागत किया। पूरे मोहल्ले वासियों ने एक साथ मिलकर मालवीय परिवार का घर गुब्बारे और फूलों से सजाया। यही नहीं, जैसे ही मां और बेटी अपने घर पहुंची पूरे मोहल्ले ने परिवार के साथ मिलकर नाचते गाते बेटी का घर में स्वागत किया।
यह भी पढ़ें- CM मोहन का जुदा अंदाज : काफिला रुकवाकर गन्ने की चरखी पर पहुंचे, खुद हाथ मशीन से निकाला जूस, Video
परिवार ने दिया खास संदेश
बच्ची के पिता मनीष मालवीय का कहना है कि बेटी के जन्म पर उनका पूरा परिवार खुशी से झूम रहा है। आज हमारे घर मे बेटी के रूप में मां लक्ष्मी पधारी हैं। मालवीय परिवार बेटी का स्वागत कर अपनी खुशियां तो जाहिर कर ही रहा है, साथ ही समाज को संदेश भी दे रहा है कि बेटियां परिवार पर बोझ नहीं होती, बल्कि परिवार की सदस्य और खुशियों के साथ सौभाग्य लाने वाली होती हैं। यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : इलेक्शन ट्रेनिंग से लौट रहे नायब तहसीलदार की कार पलटी, एक गंभीर
‘भगवान ने हमारी सुन ली’
मनीष ने ये भी बताया कि बेटी के घर में आते ही सबसे पहले घर वालों ने उसके पैर दूध से धुलाकर पूजन किया। बेटी के जन्म पर उसके मामा रुपेश मालवीय और राहुल ने कहा कि हम भगवान के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमारे घर में बेटी दी। हम लंबे समय से अपने घर में बेटी की चाहत थी। इसके लिए हमने शहर के लगभग सभी धार्मिक स्थलों पर जाकर भगवान से प्रार्थना तक की थी और अब भगवान ने हमारी सुन ली है। यह भी पढ़ें- भोजशाला सर्वे के बीच धार शहर काजी का ASI टीम पर आरोप, बोले- हाईकोर्ट के आदेश की हो रही अवहेलना