उज्जैन

शराबी बहनों की फाइट पड़ोसन को मोबाइल में कैद करना पड़ी भारी, एक युवती ने मारा चाकू, दूसरी ने पीट-पीटकर दांत तोड़ दिए

MP News : पीड़िता का आरोप है कि पहले तो दोनों बहनों ने उसके साथ झूमाझटकी की। इसपर भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो एक महिला ने घर से चाकू निकाल लाई और एकाएक उसपर हमला कर दिया।

उज्जैनJan 23, 2025 / 11:33 am

Faiz

MP News : मध्य प्रदेश के उज्जैन में दो बहनों की लड़ाई देखना और मोबाइल में झगड़े की तस्वीरें कैद करना पड़ोसन को काफी भारी पड़ पाया। बताया जा रहा है कि शहर में देर रात शराब के नशे में धुत 2 बहनें आपस में झगड़ रही थीं। शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाली महिला घर से बाहर निकली और कुछ देर में अपने फोन से बहनों के झगड़े की वीडियो रिकॉर्ड करने लगीं। पड़ोसन को वीडियो रिकॉर्ड करते झगड़ रही बहनों ने देख लिया। आरोप है कि, दोनों ने अपनी लड़ाई भूल महिला पर हमला बोल दिया। एक युवती ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं, दूसरी ने पीट-पीटकर उसके दांत तोड़ दिए। फिलहाल, महिला को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर के पंवासा इलाके में रहने वाली 34 वर्षीय ममता पति पंकज का कहना है कि मंगलवार रात पड़ोस में लड़ने झगड़ने की आवाजें आ रही थीं। वो बाहर निकली तब आसपास काफी अंधेरा था। उसने मोबाइल की टॉर्च ऑन की। संयोग से वीडियो का बटन भी दब गया। ये देखते ही आपस में झगड़ रही दोनों बहने आरती और डिंपल अपना झगड़ा छोड़कर उस पर टूट पड़ीं। पीड़िता का आरोप है कि, उससे मारपीट करते सम दोनों बहनें शराब के नशे में धूत थीं।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसे में 2 की मौत, गर्भवती को डिलीवरी के लिए ले जा रही कार का एक्सीडेंट, इधर बच्चे का जन्म हुआ उधर पिता की मौत

पड़ोसियों ने छुड़ाया

पीड़िता का आरोप है कि पहले तो दोनों बहनों ने उसके साथ झूमाझटकी की। इसपर भी उन्हें तसल्ली नहीं हुई तो आरती अपने घर से चाकू ले आई और एकाएक उसपर हमला कर दिया। चाकू के हमले से पीड़िता नीचे गिर पड़ी। इसके बाद दोनों बहनों ने उसपर चढ़कर बेरहमी से पीटना शुरु कर दिया। हमले में महिला के दांत भी टूट गए। गनीमत रही कि शोर की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर आए और शराबी बहनों के चंगुल से महिला को छुड़ाया।
यह भी पढ़ें- कमल के उल्टे ‘फूल’ पर सियासत : कांग्रेस के वीडियो को भाजपा ने बताया भारतीय संस्कृति का अपमान

आए दिन झगड़ने का आरोप

पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया कि दोनों बहनें आए दिन इसी तरह एक दूसरे से झगड़ती हैं। अकसर शराब के नशे में आसपास के लोगों के साथ भी हंगामा करती रहती हैं। स्थानीय लोगों के साथ घायल महिला का परिवार उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचा, साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि ममता के बयान ले लिए हैं। शराबी बहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ujjain / शराबी बहनों की फाइट पड़ोसन को मोबाइल में कैद करना पड़ी भारी, एक युवती ने मारा चाकू, दूसरी ने पीट-पीटकर दांत तोड़ दिए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.