उज्जैन

महाकाल की शरण में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, भस्म आरती में हुए शामिल

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने न सिर्फ महाकाल मंदिर पहुंचकर न सिर्फ बाबा के दर्शन किए। बल्कि भस्म आरती में शामिल हुए।

उज्जैनApr 02, 2023 / 09:48 am

Faiz

महाकाल की शरण में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, भस्म आरती में हुए शामिल

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल विश्व प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। रविवार की सुबह को अजीत डोभाल ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर न सिर्फ बाबा के दर्शन किए। बल्कि भस्म आरती में शामिल होने के साथ साथ पूजा अर्चना भी करवाई। बताया जा रहा है कि, डोभाल यहां संध्या आरती में शामिल होने शनिवार को भी बाबा महाकाल के दर्शन करने आए थे।

बता दें कि, जिस समय शहर में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का आगमन हुआ, यहां की सुरक्षा बेहद चाकचौबंद कर दी गई थी। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात थे। महाकाल मंदिर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। कड़ी सुरक्षा के बीच डोभाल महाकाल मंदिर पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह के बाहर से बाबा महाकाल के दर्शन कर की पूजा-अर्चना की। दर्शन के दौरान उनके साथ पुलिस और प्रशासननिक अफसर मौजूद थे। अजीत डोभाल नंदी गृह में बैठकर भोले की भक्ति में लीन दिखाई दिये। मंदिर में पूजा – अर्चना के बाद वो काफी देर तक नंदी प्रतिमा के सामने बैठे रहे।

 

यह भी पढ़ें- 5th-8th बोर्ड एग्जाम में चीटिंग : कहीं मोबाइल से देखकर पेपर दे रहे छात्र, कहीं शिक्षक ही बोलकर लिखवा रहे उत्तर, VIDEO


आम लोगों के साथ साथ मीडिया की एंट्री भी बेन

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8joir8

बाबा महाकाल के दरबार में प्रतिदिन होने वाली दिव्य व आलोकित भस्म आरती के दर्शन करने के लिए देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल सुबह महाकाल मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने विशेष पद की बजाय सादगी से बाबा महाकाल के दर्शन किए। गर्भगृह में पं राम गुरु द्वारा बाबा महाकाल का विशेष पूजन अर्चन करवाने के बाद डोभाल ने नंदी जी का पूजन अर्चन किया और उनके कानों में विशेष मंगल कामना भी कही। रविवाकी की सुबह महाकाल मंदिर में सुरक्षा कारणों के चलते आम लोगों के साथ साथ मीडिया के आने पर भी प्रतिबंध रहा।

 

यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम के कोच-पूर्व खिलाड़ी VVS लक्ष्मण पहुंचे महाकाल, भस्म आरती के बाद नंदी के कान में मांगी मनोकामना


शनिवार को भी संध्या आरती में शामिल हुए थे डोभाल

बता दें शनिवार को भी अजीत डोभाल ने संध्या आरती के बाद बाबा महाकाल के दर्शन किए। डोभाल ने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए और बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। डोभाल के महाकाल दर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। डोभाल को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। इसके चलते उज्जैन पुलिस प्रशासन ने डोभाल की सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए थे।

Hindi News / Ujjain / महाकाल की शरण में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, भस्म आरती में हुए शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.