ये भी पढें – बड़ी खबर : नए साल पर बुजुर्गों को सौगात, मिलेगा घर प्राधिकरण ने 40 करोड़ की 40 हजार वर्गफीट जमीन पर 24 करोड़ से 7 मंजिला शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाया है। इसमें 53 टू व थ्री बीएचके फ्लैट, 29 बड़ी दुकानें तो 52 चार पहिया वाहनों की पार्किंग है। लीज पर संपत्ति देने से मिलने वाली सालाना 8 से 10% राशि प्राधिकरण स्थापना व्यय की पूर्ति में करेगा। सालाना आय की राह भी खुलेगी। यूडीए का कहना है,किराये से 7 से 8 करोड़ रुपए सालाना मिलेंगे।
ये भी पढें – पेरू की दुल्हन, अमरीकी दूल्हा; सात फेरों से बंधेंगी जन्मों की डोर
ऐसा है कॉम्पलेक्स
दुकानें: भूतल पर 9 दुकानें (डबल हाइट), मध्यतल 2 व प्रथम तल 11 दुकानें। फ्लैट: दूसरी से 7वीं मंजिल तक 1 जिम, 24 टू-बीएचके, 29 थ्री-बीएचके। पार्किंग: बेसमेंट में 27 और सिटल्ट पार्किंग में 29 चार पहिया वाहन।