उज्जैन

किराये पर जाएगा 70 करोड़ का पहला सरकारी मॉल

Nanakheda Shopping Complex : उज्जैन विकास प्राधिकरण के नानाखेड़ा पर बने शॉपिंग कम रेसीडेंशियल कॉम्पलेक्स को किराए पर देने की तैयारी कर रहा है।

उज्जैनDec 29, 2024 / 09:28 am

Avantika Pandey

Nanakheda Shopping Complex : उज्जैन विकास प्राधिकरण के नानाखेड़ा पर बने शॉपिंग कम रेसीडेंशियल कॉम्पलेक्स को किराए पर देने की तैयारी कर रहा है। करीब 70 करोड़ के कॉम्पलेक्स के लिए प्राधिकरण ने टेंडर कर प्रस्ताव मांगे हैं। इसके तहत कोई संस्था पूरे कॉम्पलेक्स को लीज पर लेगी और किराया देगी। खास यह कि प्रदेश में करोड़ों की संपत्ति को किराए पर देने का पहला प्रयोग प्राधिकरण कर रहा है।
ये भी पढें – बड़ी खबर : नए साल पर बुजुर्गों को सौगात, मिलेगा घर

प्राधिकरण ने 40 करोड़ की 40 हजार वर्गफीट जमीन पर 24 करोड़ से 7 मंजिला शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाया है। इसमें 53 टू व थ्री बीएचके फ्लैट, 29 बड़ी दुकानें तो 52 चार पहिया वाहनों की पार्किंग है। लीज पर संपत्ति देने से मिलने वाली सालाना 8 से 10% राशि प्राधिकरण स्थापना व्यय की पूर्ति में करेगा। सालाना आय की राह भी खुलेगी। यूडीए का कहना है,किराये से 7 से 8 करोड़ रुपए सालाना मिलेंगे।
ये भी पढें – पेरू की दुल्हन, अमरीकी दूल्हा; सात फेरों से बंधेंगी जन्मों की डोर

ऐसा है कॉम्पलेक्स

दुकानें: भूतल पर 9 दुकानें (डबल हाइट), मध्यतल 2 व प्रथम तल 11 दुकानें।

फ्लैट: दूसरी से 7वीं मंजिल तक 1 जिम, 24 टू-बीएचके, 29 थ्री-बीएचके।
पार्किंग: बेसमेंट में 27 और सिटल्ट पार्किंग में 29 चार पहिया वाहन।

इसलिए किराये पर देने का फैसला

महाकाल लोक बनने के बाद कई कंपनियां, होटल चेन व अन्य ग्रुप उज्जैन में होटल, अपार्टमेंट बनाने में रुचि ले रहे हैं। शॉपिंग कॉम्पलेक्स प्राइम लोकेशन नानाखेड़ा बस स्टैंड पर है। यूडीए की पिछली बोर्ड बैठक में इसे बेचने की बजाय लीज पर देने का फैसला लिया गया, ताकि निश्चित राशि मिलती रहे।

Hindi News / Ujjain / किराये पर जाएगा 70 करोड़ का पहला सरकारी मॉल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.