उज्जैन

78 साल बाद बदला चर्च का नाम, VHP और बजरंग दल ने जताया था विरोध, जानें पूरा मामला

Christmas 2024: उज्जैन के 78 साल पुराने मसीही मंदिर चर्च के नाम से ‘मंदिर’ शब्द को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के विरोध के बाद हटा दिया गया है।

उज्जैनDec 21, 2024 / 03:41 pm

Akash Dewani

Christmas 2024: मध्य प्रदेश के उज्जैन में चर्च के नाम को लेकर बवाल हो गया। यहां देवास रोड पर स्थित 78 साल पुराने मसीही मंदिर चर्च के नाम में ‘मंदिर’ शब्द को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने विरोध जताया है। हिंदू संगठनों के द्वारा विरोध के बाद ट्रस्ट ने चर्च के नाम से मंदिर शब्द को हटा दिया है ताकि क्रिसमस के कुछ दिन पहले कोई बड़ा विवाद न हो। मंदिर शब्द को हटाने के बाद अब चर्च का नाम मसीही चर्च हो गया है।
विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष महेश तिवारी और बजरंग दल संयोजक रिषभ कुशवाह ने चर्च ट्रस्ट पर आरोप लगाते हुए कहा कि चर्च के नाम में मंदिर शब्द होने से समाज में भ्रम पैदा होता है और लोग धर्म परिवर्तन के जाल में फंस जाते है। इसी लिए हमने प्रशासन से चर्च के नाम से मंदिर शब्द हटाने की मांग की थी। बता दें कि, ईसाई धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें
World Saree Day: एमपी की फेमस साड़ियां, जानिए क्यों है ये खास

धार्मिक भावनाएं होती है आहत

विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष महेश तिवारी ने कहा कि ‘मंदिर’ शब्द का प्रयोग सनातन धर्म के पूजा स्थलों के लिए ही उपयोग किया जाता है। ऐसे में चर्च पर इस शब्द का प्रयोग धार्मिक आस्था को आहत करता है। हिंदू संगठनों ने चर्च ट्रस्ट को दो दिन के अंदर चर्च के नाम से मंदिर शब्द हटाने के लिए कहा था जिसे नहीं करने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी थी।
यह भी पढ़ें
आज सबसे छोटा दिन- बड़ी रहेगी रात, 13 घंटे 20 मिनट तक पसरा रहेगा अंधेरा

चर्च ट्रस्ट ने ये कहा

इस मामले में चर्च ट्रस्ट का कहना है कि हिंदू संगठनों के विरोध के बाद चर्च की सभी जगहों से उसके नाम से ‘मंदिर’ शब्द को हटा दिया गया है। उनका कहना है कि ट्रस्ट शांति का समर्थक है और क्रिसमस से किसी भी प्रकार के विवाद से बचने के लिए सभी जगहों से ‘मंदिर’ शब्द को हटा दिया गया है। ट्रस्ट चाहता है कि क्रिसमस का त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए।

Hindi News / Ujjain / 78 साल बाद बदला चर्च का नाम, VHP और बजरंग दल ने जताया था विरोध, जानें पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.