महाकुंभ की पवित्रता होती है भंग- महामंडलेशवर सुमनानंद गिरी
महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरी ने कहा है कि उन्होंने अपने परिचित मुस्लिम लोगों से भी सीधे शब्दों में कह दिया है कि जब हज में हमें एंट्री नहीं है तो हमारे सबसे पवित्र कुंभ में भी आप मत आइए। उनका कहना है कि कुंभ मेले में दूसरे धर्मों के लोगों के आने से उसकी पवित्रता भंग होती है। बता दें कि, डॉ. सुमनानंद गिरी निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर होने साथ मौन पीठ के पीठाधीश्वर भी है। वह वह जल्द ही प्रयागराज कुंभ में अपने शिविर में धार्मिक अनुष्ठान शुरू करेंगे। यह भी पढ़ें
आज सबसे छोटा दिन- बड़ी रहेगी रात, 13 घंटे 20 मिनट तक पसरा रहेगा अंधेरा