उज्जैन

10 हजार करोड़ का होगा एमपी का नया मेट्रो प्रोजेक्ट, तय हो गया रूट

MP’s metro project news दरअसल प्रोजेक्ट के लिए 10 हजार करोड़ रुपए जुटाने में मुश्किल आ रही है।

उज्जैनDec 17, 2024 / 03:45 pm

deepak deewan

MP’s metro project worth 10 thousand crores stuck in budget

मध्यप्रदेश में दो अहम मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इंदौर मेट्रो और भोपाल मेट्रो के लिए ट्रेक और स्टेशन निर्माणाधीन हैं। इन दोनों के अलावा इंदौर उज्जैन मेट्रो Indore-Ujjain Metro Project की भी घोषणा की गई है। हालांकि यह मेट्रो प्रोजेक्ट उज्जैन में सन 2028 में होनेवाले सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था जिसे हर हाल में महाकुंभ से पहले चालू करने की योजना थी लेकिन अब ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। दरअसल प्रोजेक्ट के लिए 10 हजार करोड़ रुपए जुटाने में मुश्किल आ रही है। बजट के अभाव में इंदौर उज्जैन मेट्रो प्रोजेक्ट Indore-Ujjain Metro Project कुछ आगे जरूर बढ़ गया है लेकिन इसकी कवायद तेज हो गई है। इंदौर उज्जैन मेट्रो प्रोजेक्ट का एलायमेंट निर्धारित हो गया है। जल्द ही इसका डीपीआर भी प्रस्तुत किया जाएगा।
इंदौर उज्जैन मेट्रो के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा सर्वे पूर्ण कर रुट एलायमेंट तय कर लिया गया है। निर्धारित एलायमेंट के अनुसार प्रोजेक्ट में कुल 10 स्टेशन बनाए जाएंगे। मेट्रो इंदौर के लवकुश चौराहे से उज्जैन के महाकाल लोक तक कुल 47 किमी चलेगी। दोनों शहरों के बीच हाइब्रिड मोड मेट्रो चलेगी। डीएमआरसी जल्द ही मप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानि डीपीआर प्रस्तुत करेगी।
यह भी पढ़ें: लाखों कर्मचारियों को हर माह 3 हजार का फायदा, समयमान वेतनमान को वित्त विभाग की मंजूरी

इंदौर उज्जैन मेट्रो का लाभ यात्रियों को सिंहस्थ 2028 के बाद ही मिल पाएगा। दरअसल इसके लिए बजट की कमी आडे आ रही है। प्रोजेक्ट करीब 10 हजार करोड़ रुपए का है जिसे जुटाना राज्य सरकार के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। ऐसे में सिंहस्थ के पहले प्रोजेक्ट पूरा होना मुश्किल लग रहा है।
2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ से पहले प्रोजेक्ट पूरा नहीं होने की स्थिति में रेल मार्ग से इंदौर से उज्जैन जाने के लिए अन्य ट्रेनों के अलावा यात्रियों के लिए वंदे मेट्रो ट्रेन का विकल्प भी रहेगा। बता दें कि रेल मंत्रालय इंदौर से उज्जैन वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने पर सहमति दे चुका है।
मेट्रो प्रोजेक्ट से संबंधित अधिकारियों के अनुसार दो शहरों के मध्य रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम आरआरटीएस में मेट्रो अधिकतम 135 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चल सकती है। इंदौर उज्जैन मेट्रो भी इसी गति से चलेगी।

Hindi News / Ujjain / 10 हजार करोड़ का होगा एमपी का नया मेट्रो प्रोजेक्ट, तय हो गया रूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.