उज्जैन

यात्रियों ने कोच में देखा ‘सांप’, रेलवे ने कहा…’चूहे की पूंछ देखी होगी’!

MP News: सांप की सूचना मिलने के बाद दो ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदले, यात्रियों के अनुसार सीट के नीचे सांप की पूंछ लहराती दिखी…..

उज्जैनNov 11, 2024 / 04:34 pm

Astha Awasthi

Passengers

उज्जैन/रतलाम। ट्रेन के ऐसी कोच में सांप आने की सूचना के बाद यात्रियों से लेकर रेलवे में हड़कंप मच गया। डिब्बे में सांप होने की जानकारी सामने आने के बाद रेल अधिकारी भी अलर्ट हुए, यहां तक की सांप की तलाशी के लिए दो ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदले गए, हालांकि तलाशी के बाद भी ट्रेन में सांप नजर नहीं आया। रेलवे का मानना है कि संभवत यात्री ने चूहे की पूंछ देखी होगी, जिसे सांप समझा।
ट्रेन में सांप निकलने की सूचना पर रेल अधिकारी सपेरे को लेकर रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचे। सांप को पकड़ने की मशक्कत के चलते प्लेटफॉर्म की दो ट्रेनों के प्लेटफॉर्म भी बदले गए। हालांकि काफी तलाशी के बाद भी अमले को कही सांप नहीं दिखाई दिया। हलचल मचने से सांप संभवत: कोच से बाहर चला गया होगा, लेक़िन अधिकारी बोल रहे कि यात्री ने चूहे की पूंछ देख ली होगी।

ये भी पढ़ें: 50 हजार यात्रियों को राहत, 22 किमी रेल ट्रैक पर बिछ रही नई रेल लाइन


ये है पूरा मामला

पूरा वाकिया शनिवार रात करीब 10.15 का है। अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस (19490) रतलाम रेल मंडल के नागदा स्टेशन पहुंची। तब बी-6 कोच में सवार यात्री सौरभ कुमार सहित अन्य यात्रियों ने कोच में सांप दिखाई देने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। ट्रेन चलने के बाद रतलाम में मैसेज फॉरवर्ड किया गया। सूचना के बाद हरकत में आए रेल अधिकारियों ने ताबड़तोड़ सांप पकड़ने वाले सपेरे (स्नैक केचर) की खोजबीन शुरू की।
ट्रेन आने से पहले अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफ़ाक अहमद अन्य अधिकारी साथ में सपेरे को लेकर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंचे। ट्रेन आते ही कोच मे सांप की खोजबीन शुरू की। ट्रेन को अतिरिक्त समय रोककर सांप को तलाश किया, लेकिन सांप कहीं दिखाई नहीं दिया। रेलवे के अनुसार यात्रियों ने बताया उन्हें सीट के नीचे सांप की पूंछ लहराती दिखाई दी थी।

दो ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदले

प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस सांप की तलाश के लिए खड़ी की थी। इस वजह से इस प्लेटफॉर्म की दो ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले गए। बताया जा रहा कि अहमदाबाद-पटना तथा गोरखपुर- बांद्रा एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म नंबर 4 के बजाय प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर ठहराया गया। स्टेशन के अधिकारियों के अनुसार सांप की तलाशी देर तक की, लेकिन वो किसी को नजर नहीं आया।

Hindi News / Ujjain / यात्रियों ने कोच में देखा ‘सांप’, रेलवे ने कहा…’चूहे की पूंछ देखी होगी’!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.