सैफ अहमद के रूप में हुई पहचान
महाकाल थाना क्षेत्र की होटल एकलव्य में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक को हिंदू लडक़ी के साथ पकड़ा। मुस्लिम युवक की पहचान छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी सैफ अहमद के रूप में हुई है। बिरयान नॉनवेज होटल संचालित करने वाला सैफ भिलाई की युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर आया था। सैफ ने होटल में जो आईडी दी, वह किसी प्रकाश गुप्ता के नाम से है। इसे एक ऑटो रिक्शा चालक ने उसे मुहैया करवाई थी। यह भी सामने आया कि युवती ने घर पर पुणे जाने की बात कहकर सैफ के साथ उज्जैन में मिलने की योजना बनाई थी। सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि युवक ने गलत जानकारी देकर होटल में रुकने की कोशिश की थी। पुलिस फर्जी आईडी मुहैया कराने वाले ऑटो रिक्शा चालक की संलिप्तता की जांच कर रही है। दोषी पाए जाने पर युवक और ऑटो रिक्शा चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।