उज्जैन

‘हिंदू’ लड़की संग होटल में रंगे हाथों पकड़ाया ‘मुस्लिम’ युवक

mp news: हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक को हिंदू लडक़ी के साथ पकड़ा।

उज्जैनJan 05, 2025 / 05:42 pm

Astha Awasthi

Muslim youth

mp news: मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल क्षेत्र की होटल से मुस्लिम युवक को हिंदू युवती के साथ पकड़ा। मुस्लिम युवक ने फर्जी आइडी देकर होटल में रूम लिया था। प्रांरभिक जांच में सामने आया कि उसने एक ऑटो रिक्शा चालक से फर्जी आइडी ली थी। महाकाल पुलिस ने युवक-युवती को थाने में ले-जाकर पूछताछ कर रही है। वहीं फर्जी आइडी के बारे में ऑटो रिक्शा चालक के बारे में भी पुलिस पता कर रही है।

सैफ अहमद के रूप में हुई पहचान

महाकाल थाना क्षेत्र की होटल एकलव्य में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक को हिंदू लडक़ी के साथ पकड़ा। मुस्लिम युवक की पहचान छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी सैफ अहमद के रूप में हुई है। बिरयान नॉनवेज होटल संचालित करने वाला सैफ भिलाई की युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर आया था। सैफ ने होटल में जो आईडी दी, वह किसी प्रकाश गुप्ता के नाम से है। इसे एक ऑटो रिक्शा चालक ने उसे मुहैया करवाई थी।
यह भी सामने आया कि युवती ने घर पर पुणे जाने की बात कहकर सैफ के साथ उज्जैन में मिलने की योजना बनाई थी। सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि युवक ने गलत जानकारी देकर होटल में रुकने की कोशिश की थी। पुलिस फर्जी आईडी मुहैया कराने वाले ऑटो रिक्शा चालक की संलिप्तता की जांच कर रही है। दोषी पाए जाने पर युवक और ऑटो रिक्शा चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


आइडी की फोटोकॉपी दी, चेहरा साफ नहीं दिखा

सैफ ने होटल एकलव्य पैलेस में प्रकाश गुप्ता के नाम से आइडी की फोटोकॉपी दी। इसमें चेहरा साफ नहीं दिख रहा था। हालांकि होटल वाले ने ओरिजनल आइडी नहीं देखी और फोटोकॉपी पर रूम उपलब्ध करा दिया। यह भी सामने आया कि होटल संचालक ने ही युवक को संदिग्ध देखते हुए सूचना दी थी, जिस पर दोनों पकड़ा गए।

Hindi News / Ujjain / ‘हिंदू’ लड़की संग होटल में रंगे हाथों पकड़ाया ‘मुस्लिम’ युवक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.