कचौरी ने लुटवाए रुपए
पुलिस ने बताया कि प्रेमचंद राठौर(51) पिता मोहनलाल राठौड़ और उनकी पत्नी ज्योति राठौड़ 45 वर्ष निवासी पूर्णिमा पार्क, रिंग रोड, इंदौर कार क्रमांक एमपी 09 डी एन 2776 में इंदौर से नागदा बैंक में रुपए जमा करने जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे उन्हेल में पति-पत्नी की इच्छा कचौरी खाने की हुई। इसके लिए दंपती ने बस स्टैंड के पास गाड़ी रोकी और कचौरी खाने चले गए। इस बीच पत्नी ज्योति राठौड़ कार का दरवाजा बिना लॉक किए लघु शंका के लिए चली गई। इस मौके का बदमाशों ने फायदा उठाया और कार को खोलकर 900000 से अधिक की राशि से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने दिनेश कपासिया से मारुति वैन किराए पर ली और उज्जैन की ओर रवाना हुए।
ऑटो चालक की तलाश जारी
पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अशोक शर्मा तुरंत हरकत में आए और मारुति वैन चालक दिनेश को लेकर उज्जैन की ओर पुलिस बल के साथ रवाना हुए। इस बीच प्रत्यादर्शियों ने पुलिस को बताया कि बदमाशों को वैन से लेकर दिनेश उज्जैन की ओर रवाना हुआ। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने वैन चालक दिनेश के वापस लौटने पर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दिनेश ने पुलिस को बताया कि उसने बदमाशों को भैरूगढ़ में सगोती माता मंदिर के पास उतरा था। वहां से बदमाश एक ऑटो से आगे के लिए रवाना हो गए। अब पुलिस ऑटो चालक की भी तलाश कर रही है।
बदमाश भैरूगढ़ में सागोती माता मंदिर के निकट मारुति से उतर गए। उसके बाद ऑटो में बैठने की जानकारी मिली है बदमाशों की तलाश उज्जैन में की जा रही है।-अशोक शर्मा, थाना प्रभारी उन्हेला