उज्जैन

कचौरी ने लुटवा दिए 9 लाख रुपए, पत्नी ने की थी बड़ी गलती

MP News: दोपहर 12 बजे उन्हेल में पति-पत्नी की इच्छा कचौरी खाने की हुई। इसके लिए दंपती ने बस स्टैंड के पास गाड़ी रोकी और कचौरी खाने चले गए। जानें फिर क्या हुआ….

उज्जैनDec 04, 2024 / 11:51 am

Astha Awasthi

MP News

MP News: उज्जैन शहर में एक दंपती को कचौरा खाना महंगा पड़ा गया। पति-पत्नी कार से उतरकर कचौड़ी खाने गए तो चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बीते दिन बस स्टैंड से अज्ञात बदमाशों ने दोपहर करीब 12 बजे कार के अंदर से बदमाशों ने 9 लाख रुपए से भरा हुए बैग पर हाथ साफ किया। पीड़ित दंपती को जब कार में बैग नहीं दिखा तो वे सख्ते में आ गए। दंपती ने अपने साथ हुई घटना को पुलिस को सूचित किया।

कचौरी ने लुटवाए रुपए

पुलिस ने बताया कि प्रेमचंद राठौर(51) पिता मोहनलाल राठौड़ और उनकी पत्नी ज्योति राठौड़ 45 वर्ष निवासी पूर्णिमा पार्क, रिंग रोड, इंदौर कार क्रमांक एमपी 09 डी एन 2776 में इंदौर से नागदा बैंक में रुपए जमा करने जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे उन्हेल में पति-पत्नी की इच्छा कचौरी खाने की हुई। इसके लिए दंपती ने बस स्टैंड के पास गाड़ी रोकी और कचौरी खाने चले गए।
इस बीच पत्नी ज्योति राठौड़ कार का दरवाजा बिना लॉक किए लघु शंका के लिए चली गई। इस मौके का बदमाशों ने फायदा उठाया और कार को खोलकर 900000 से अधिक की राशि से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने दिनेश कपासिया से मारुति वैन किराए पर ली और उज्जैन की ओर रवाना हुए।

ये भी पढ़ें: Road Accident: एसडीएम के IPS बेटे की बेंगलुरु सड़क हादसे में मौत


ऑटो चालक की तलाश जारी

पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अशोक शर्मा तुरंत हरकत में आए और मारुति वैन चालक दिनेश को लेकर उज्जैन की ओर पुलिस बल के साथ रवाना हुए। इस बीच प्रत्यादर्शियों ने पुलिस को बताया कि बदमाशों को वैन से लेकर दिनेश उज्जैन की ओर रवाना हुआ। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने वैन चालक दिनेश के वापस लौटने पर हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में दिनेश ने पुलिस को बताया कि उसने बदमाशों को भैरूगढ़ में सगोती माता मंदिर के पास उतरा था। वहां से बदमाश एक ऑटो से आगे के लिए रवाना हो गए। अब पुलिस ऑटो चालक की भी तलाश कर रही है।
बदमाश भैरूगढ़ में सागोती माता मंदिर के निकट मारुति से उतर गए। उसके बाद ऑटो में बैठने की जानकारी मिली है बदमाशों की तलाश उज्जैन में की जा रही है।-अशोक शर्मा, थाना प्रभारी उन्हेला

Hindi News / Ujjain / कचौरी ने लुटवा दिए 9 लाख रुपए, पत्नी ने की थी बड़ी गलती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.