देखें वीडियो-
चाकू-कट्टे की नोंक पर लूट
लूट की सनसनीखेज वारदात नागदा के प्रकाश नगर गली नंबर एक में स्थित शिवा बाबा कंपनी के ऑफिस की है। यहां बुधवार की सुबह करीब 10.30 बजे दो स्पोर्ट्स बाइक से 5 बदमाश आए और कंपनी के दफ्तर में मौजूद चार कर्मचारियों सोहन मीणा, कैशियर नरेश, सहायक कैशियर मनीष और नीरज को डरा धमकार 18 लाख 30 हजार रूपए लूट ले गए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि लूट का मास्टरमाइंड ग्वालियर का कुख्यात बदमाश कौशल गुर्जर है। वह शिवा बाबा कंपनी का पूर्व कर्मचारी था, जिसे 18 अक्टूबर को नौकरी से निकाला गया था। उसे ऑफिस और कर्मचारियों की पूरी जानकारी थी। घटना के बाद, बदमाशों ने कर्मचारियों से कहा, “कह देना कौशल 302 आया था।” यह भी पढ़ें