14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम मोहन यादव ने नक्सलियों को दे दी बड़ी चेतावनी! बोले- सरेंडर करें नहीं तो…

MP News: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने सोमवार को उज्जैन पहुंचकर जल गंगा संवर्धन अभियान में हिस्सा लिया। इसी दौरान उन्होंने नक्सलियों को सरेंडर करने की हिदायत दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
cm dr mohan yadav

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उज्जैन पहुंचे। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत घाट की सफाई की और शिप्रा नदी में स्नान के लिए डुबकी लगाई। इसके बाद मां शिप्रा की पूजा की। इस दौरान मीडिया से बातचीत उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी दे दी है कि सरेंडर कर दें, नहीं तो मार दिए जाएंगे। दूसरा कोई रास्ता नहीं है।

सीएम डॉ मोहन ने नक्सलियों को दी चेतावनी


सीएम डॉ मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सीएम ने कहा कि 2026 तक नक्सलवाद समाप्त होगा। हम इस पर काम कर रहे है। बालाघाट और मंडला में लगातार नक्सलवाद के खिलाफ अभियान चलाया गया और 10 से ज्यादा दुर्दांत नक्सली मारे भी गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनता को सुरक्षित रखने के लिए लाल सलाम को समाप्त करने का संकल्प लिया है।

बता दें कि, 17 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नीमच पहुंचे थे। यहां पर सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। तभी उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है। उनके मार्गदर्शन में साल 2026 में देश नक्सलवाद से मुक्त होगा। इस प्रण को पूरा करने में सीआरपीएफ की अहम भूमिका होगी।

इससे पहले 1 मार्च को बालाघाट में सीएम मोहन यादव ने कहा था कि नक्सलवादियों के पांव हम जमने नहीं देंगे। जरूरत पड़ेगी सब कुछ करेंगे। नक्सलियों को रहने नहीं देंगे। यह पक्की बात है। नक्सलियों को स्कूल-सड़कें पसंद नहीं आती। दादागिरी के दम पर आतंक फैलाकर माहौल बनाते हैं। उनके सफाए के लिए गृह मंत्री अमित शाह संकल्पित हैं।