श्री महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र विस्तारीकरण के लिए रुद्रसागर शक्ति पथ के नजदीक निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 मकानों को हटाने की कार्रवाई शनिवार को शुरू की गई थी। पहले दिन करीब 125 मकान हटाए गए थे। एडीएम अनुकुल जैन सहित पुलिस बल की मौजूदगी में सुबह 9 बजे से फिर शेष भवनों को हटाने की कार्रवाई शुरू हुई।
दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से कार्रवाई चली और लोगों ने स्वयं अपने मकान खाली किए। खाली हो रहे मकानों को जेसीबी व पोकलेन के जरिए तोड़ा गया। शाम तक 232 मकान पूरी तरह तोड़े जा चुके थे।