उज्जैन

महाकाल मंदिर में मोबाइल प्रतिबंधित, पहले दिन 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं ने सुविधा का किया उपयोग

विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में बदली व्यवस्था : श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर जमा कराए मोबाइल, पहले दिन लोगों को बार-बार कतार में लगने हुई परेशानी, नियम उल्लंघन करने पर 200 रुपए जुर्माना लगाया

उज्जैनDec 21, 2022 / 01:50 am

Nitin chawada

महाकाल मंदिर में मोबाइल प्रतिबंधित, पहले दिन 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं ने सुविधा का किया उपयोग

उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर परिसर में 20 दिसंबर से मोबाइल फोन ले जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया। पहले दिन 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं ने लॉकर सुविधा का उपयोग किया। कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मोबाइल, जूते रखने के बाद दर्शन करने और उसके बाद अपनी चीजें वापस लेने के लिए बार-बार कतार में खड़ा होना पड़ा। इससे कई दर्शनार्थियों को 2 से ढाई घंटे लग गए। कुछ लोगों की ट्रेन और फ्लाइट छूटने की शिकायतें भी सामने आई हैं। नियम उल्लंघन करने पर 36 पर 200 रुपए जुर्माना लगाया गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने गत दिनों निर्णय लिया था कि मंदिर के आंतरिक परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्णय मंगलवार से अमल में लाया गया। इसमें एक व्यक्ति परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन जमा करा सकता है। इसके एवज में फोटो खींचने के बाद बार कोड लगी स्लिप दी गई। स्लिप घूमने की स्थिति में फोटो, मोबाइल नंबर मैच कर फोन लौटाए गए।
मानसरोवर भवन से निर्गम द्वार तक मोबाइल प्रतिबंधित
सुबह से दर्शन को आने वालों के मोबाइल फोन लॉकर में रखवा लिए गए। मंदिर के मानसरोवर भवन, फैसिलिटी सेंटर-1, टनल, कार्तिकेय मंडपम, गणेश मंडपम, अभिषेक स्थल, पालकी स्थल, नंदी मंडपम, गर्भगृह, मंदिर परिसर, जूना महाकाल परिसर, म्यूजियम परिक्षेत्र, गेट नंबर-4, रैम्प, मार्बल गलियारा, सभा मंडपम, कुंड परिसर, निर्गम द्वार तक के क्षेत्र में मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहा। अनुमति पर कर सकेंगे उपयोग श्रद्धालुओं के सरल, सुलभ एवं प्रभावी दर्शन व्यवस्था हेतु कर्मचारियों, अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर या मंदिर प्रशासक की स्वीकृति के बाद मोबाइल ले जाने की अनुमति भी दी जाएगी। प्रतिबंधित क्षेत्र में मोबाइल उपयोग करने की दशा में 200 रुपए जुर्माना किया जाएगा।
25 से गर्भगृह में प्रवेश बंद

शीतकालीन छुट्टियां के दौरान महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा। इसे ध्यान रखते हुए 25 दिसंबर से मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई है, जो आगामी आदेश तक जारी रहेगी।
ऑनलाइन बुकिंग सुचारू रहेगी
ईयर एंडिंग पर उमडऩे वाले भक्तों के सैलाब के कारण भस्म आरती की ऑनलाइन व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग खुली रहेगी। प्रतिदिन 1600-1700 लोगों की बुकिंग ऑनलाइन होती है। चलित भस्म आरती में हर दिन 1200 से अधिक लोग दर्शन करते हैं।

Hindi News / Ujjain / महाकाल मंदिर में मोबाइल प्रतिबंधित, पहले दिन 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं ने सुविधा का किया उपयोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.