उज्जैन

शासकीय राशन में हेरफेर, बिना दस्तावेज हो रहा था गेहूं का परिवहन, पुलिस ने पकड़ा

-उज्जैन जिले में शासकीय राशन में हेराफेरी-खाचरौद पुलिस ने बिना दस्तावेज गेहूं पकड़ा-पुलिस ने पकड़कर गेहूं किया जब्त

उज्जैनJan 11, 2022 / 02:08 pm

Faiz

शासकीय राशन में हेरफेर, बिना दस्तावेज के हो रहा था गेहूं का परिवहन, पुलिस ने पकड़ा

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शासकीय राशन में हेराफेरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार को भी ऐसा ही मामला उजागर हुआ। खाचरौद पुलिस थाना प्रभारी ने ट्रक क्रमांक एमपी 9 एचएच 6066 को बिना दस्तावेज गेहूं का परिवहन करते पकड़ा। खाचरौद निवासी अनिल बम द्वारा यह परिवहन किया जा रहा था। शासकीय योजना के गेहूं की अफरा-तफरी होने की आशंका पर ट्रक को थाना परिसर में खड़ा करवाते हुए प्रकरण बनाया गया है।


सूचना मिलने पर जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। जांच के दौरान ट्रक में लोड गेहूं खाचरौद निवासी व्यापारी अनिल बम का होना पाया गया। मालू ने बताया, रावत पथ खाचरौद में स्थित व्यापारी के गोदाम की जांच करने पर गोदाम के अंदर प्लास्टिक की बोरियों में 14 क्विंटल चावल, 37.84 क्विंटल गेहूं और एक बोरी मशीन सिलाई होकर मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन मोनो अंकित की पाई गई।

 

यह भी पढ़ें- ट्रेन में युवती ने युवक पर फैंका तेजाब, घटना से डिब्बे में लगी आग, हड़बड़ाकर चलती ट्रेन से कूदे कई यात्री


मंडी लायसेंस नहीं दिखाया, देखें वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x870kqj

गोदाम मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के मोनो अंकित खाली 16 नग प्लास्टिक की बोरियां, 1 नग जूट की बारदाना रखी पाई गई। व्यापारी कृषि उपज मंडी खाचरौद का मंडी लायसेंस होना बताया गया, लेकिन जांच समय मंडी लायसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया।

 

यह भी पढ़ें- पंजाब में PM की सुरक्षा में चूक मामला : मानव श्रृंखला बनाकर भाजपाइयों ने लिखा ‘I Love Modi’

 

जांच में खाद्यान्न सामग्री का स्टॉक होना पाया गया

व्यापारी द्वारा गेहूं चावल की खरीदी बिक्री का रिकार्ड संधारित किया जाना। व्यापारी के गोदाम व ट्रक में लोड गेहूं, चावल और ट्रक जबत किया गया है। व्यापारी आयुष टेडर्स के प्रोप. अनिल बम और ट्रक चालक चंदु मेयड़ा निवासी सैलाना जिला रतलाम के विरूद्ध आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इधर, नगर पालिका खाचरौद में संचालित 6 शासकीय उचित मूल्य की दुकान की जांच की गई। इसमें रिकार्ड अनुसार खाद्यान्न सामग्री का स्टॉक होना पाया गया।

Hindi News / Ujjain / शासकीय राशन में हेरफेर, बिना दस्तावेज हो रहा था गेहूं का परिवहन, पुलिस ने पकड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.