17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल मंदिर में अब सामान्य पूजा के लिए भी भक्तों की जेब पर भार

- शिव महिम्न पाठ, शिव महिम्न स्तोत्र पाठ एवं रुद्र पाठ में प्रबंध समिति ने कर दी दुगनी वृद्धि

less than 1 minute read
Google source verification
महाकाल मंदिर में अब सामान्य पूजा के लिए भी भक्तों की जेब पर भार

- शिव महिम्न पाठ, शिव महिम्न स्तोत्र पाठ एवं रुद्र पाठ में प्रबंध समिति ने कर दी दुगनी वृद्धि

उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकाल के प्रसाद शुल्क के साथ-साथ सामान्य पूजा पाठ के लिए भी श्रद्धालुओं को पहले से अधिक दाम चुकाने होंगे। शिव महिम्न पाठ, शिव महिम्न स्तोत्र पाठ एवं रूद्र पाठ में प्रबंध समिति ने दोगुनी वृद्धि कर दी है। इससे भक्तों की जेब पर अब पहले से अधिक भार पडऩे वाला है।
महाकाल का प्रसाद होगा महंगा

महाकालेश्वर मंदिर में मिलने वाला लड्डू प्रसाद जो कि पहले 240 रुपए प्रतिकिलो में उपलब्ध था, अब उसके दाम 300 रुपए किए जाने का निर्णय प्रबंध समिति ने लिया है। हालांकि फिलहाल इसे लागू नहीं किया गया है, लेकिन इसका कड़ा विरोध भी भाजपा और कांग्रेस के नेता, विधायक तथा जनप्रतिनिधि कर रहे हैं। वहीं श्रद्धालुओं में भी इसके बढ़ाए जाने वाले दामों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया है।
पगड़ी स्पर्श कराने के भी लगेंगे दाम

प्रतिदिन संध्या आरती के पहले बाबा महाकाल का भांग शृंगार किया जाता है। भांग शृंगार करवाने वाले श्रद्धालु द्वारा पहले 501 रुपए की रसीद कटवाई जाती थी। वहीं अब इसके लिए उसे अधिक दाम चुकाने होंगे। इसी प्रकार शिखर पर ध्वजा चढ़ाने का शुल्क 251 से बढ़ाकर 1100 कर दिया गया है, उसी प्रकार बाबा महाकाल की प्रतिमा पर पगड़ी स्पर्श करने का शुल्क 2100 और अर्पण करने का शुल्क 5001 रुपए तय किया है।
इनकी राशि हुई दोगुनी

पूजन पहले अब
सामान्य पूजा- ५१ १०१

शिव महिम्न पाठ - १०१ २०१
शिव महिम्न स्तोत्र - १५१ ३०१

रूद्र पाठ आवर्तन- २५१ ५०१
रूद्र पाठ 11 आवर्तन- ५०१ . १००१