25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GOOD NEWS: अब नगर निगम की बस से करें ‘महाकाल’ दशर्न, किराया भी बहुत कम

-उज्जैन महाकाल दशर्न करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी-दर्शन के लिए मिलेगी 'महाकाल एक्सप्रेस' की सुविधा

2 min read
Google source verification
bus.jpg

Mahakal Temple

उज्जैन। महाकाल भक्त अब उज्जैन दर्शन नगर निगम की बस से कर सकेंगे। निगम 3 जुलाई गुरुपूर्णिमा से महाकाल एक्सप्रेस बस सुविधा शुरू करने जा रहा है। यह बसें नानाखेड़ा व देवासगेट बस स्टैंड से चलेगी। वहीं पहले दिन बस की यात्रा नि:शुल्क रखी गई है।

महापौर मुकेश टटवाल द्वारा पिछले दिनों भस्मारती एक्सप्रेस के साथ महाकाल दर्शन बस सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी। इसमें से महाकाल लोक एक्सप्रेस बस से उज्जैन दर्शन कराने की सुविधा 3 जुलाई से शुरू की जा रही है। इसमें दो बसें नानाखेड़ा तो दो बसें देवासगेट बस स्टैंड से मिलेगी। निगम ने चार बसों को नए सिरे से तैयार किया है। यह बसें महाकाल लोक के साथ श्रद्धालुओं को गढक़ालिका, सांदीपनि आश्रम, काल भैरव मंदिर, हरसिद्धि माता मंदिर, महाकाल लोक इत्यादि प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन करवाएगी। गुरुवार को महापौर ने तैयार हुई बसों का निरीक्षण कर 3 जुलाई से इस सुविधा को शुरू करने के निर्देश दिए।

इंदौर से परमिट मिले तो चले भस्मारती एक्सप्रेस

निगम द्वारा भस्मारती एक्सप्रेस भी इंदौर से चलाई जाना है। इसके लिए आरटीओ से परमिट के लिए आवेदन भी किया है। इंदौर आरटीओ से परमिट नहीं मिलने से यह सुविधा अब तक शुरू नहीं हो पाई है। महापौर टटवाल के मुताबिक इस संबंध में निगमायुक्त रौशनकुमार सिंह व कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से र्चा कर जल्द परमिट जारी करवाने की बात कही है। कोशिश है कि श्रावण मास से पहले यह सुविधा भी महाकाल भक्तों के लिए शुरू हो जाएगी।

100 रुपए कम किराया, गाइड भी रहेगा

निगम द्वारा शुरू की जा रही महाकाल लोक एक्सप्रेस बस का किराया व टाइम शेड्यूल अगले दिनों में जारी किया जाएगा। महापौर टटवाल के मुताबिक उज्जैन दर्शन का शुल्क 100 रुपए कम होगा। वहीं बस में गाइड की सुविधा भी रहेगी। यह बसे दोनों बस स्टैंड से सुबह 7 बजे और उसके बाद के समय में चलेगी।

ऑनलाइन टिकट बुक की सुविधा

महाकाल लोक एक्सप्रेस बस के टिकट बुकिंग की ऑनलाइन सुविधा करने पर भी किया जा रहा है। इसके लिए एक ऐप तैयार किया जाएगा। जिसके माध्यम से श्रद़्धालु अपनी टिकट बुक करा सकेंगे । जल्द ही यह ऐप भी जारी कर दिया जाएगा।