उज्जैन

16 क्विंटल देशी-विदेशी फूलों से सजा महाकाल दरबार

श्रावण मास की पूर्णिमा के एक दिन पूर्व बाबा महाकाल के गर्भगृह और नंदीहॉल का आकर्षक शृंगार किया गया

उज्जैनAug 25, 2018 / 11:09 pm

Lalit Saxena

Mahakal Temple,ujjain mahakal,ujjain mahakal temple,Ujjain Mahakal Mandir,

उज्जैन. श्रावण मास की पूर्णिमा के एक दिन पूर्व बाबा महाकाल के गर्भगृह और नंदीहॉल का आकर्षक शृंगार किया गया है। पुजारी प्रदीप गुरु की प्रेरणा से इंदौर के समाजसेवी पीयूष हेमंत नीमा की ओर से 16 क्विंटल देशी-विदेशी फूलों से किशोर वर्मा ने मंदिर के दोनों स्थानों की आकर्षक साज-सज्जा की गई है। साथ ही राखी पर बाबा को सवा लाख लड्डू का भोग भी लगेगा।

 

IMAGE CREDIT: patrika

एक ही राखी में नजर आएंगे हिंदुस्तान के ये पांच तंत्र, इंदौर में हुई तैयार…

रक्षाबंधन पर प्रति वर्षानुसार इंदौर में तैयार विशाल राखी राजा महाकालेश्वर और भगवान चिंतामन का अर्पित की जाएगी। यह राखी विश्व गुरु का संदेश लिए होगी। राखी को विभिन्न संकल्पनाओं के आधार पर तैयार किया गया है। राखी के ऊपरी हिस्से में हिंदुस्तान का नक्शा है, जिसके नीचे पांच तंत्र दिखाए गए हैं। नीति तंत्र के रूप में सांसद, अर्थतंत्र के रूप में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, रक्षा तंत्र के रूप में राष्ट्रपति भवन, लोकतंत्र के रूप में लाल किला और न्यायतंत्र के रूप में सुप्रीम कोर्ट बनाया गया है।

निचले हिस्से में शेषनाग बनाया है
राखी के निचले हिस्से में शेषनाग बनाया गया है, जिसके सिर पर पृथ्वी टिकी है। इंदौर राखी पालरेचा बंधु शांतु पालरेचा और पुंडरिक पालरेचा की ओर से इंदौर के 11 देव स्थानों पर विशाल राखी चढ़ाई जाएगी। इन देव स्थानों में से खजराना गणेश मंदिर में 45 इंच बाय 44 इंच की विशाल राखी गणेशजी को बांधी जाएगी। इस राखी के अलावा 10 अन्य राखियां भी बनाई गई हैं। यह राखियां 18 इंच व्यास की हैं। इन्हें सिद्धि विनायक, महाकालेश्वर, चिंतामण गणेश आदि मंदिरों में अर्पित किया जाएगा। 18 कलाकारों ने 2 महीने में तैयार की गई राखियों में मोती, सितारे, जड़ाऊ, जरदोजी, चुन्नी, मोरपंख आदि का उपयोग किया गया है।

patrika
IMAGE CREDIT: patrika

इको फे्रंडली राखी, मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न
अभा ब्राह्मण समाज महिला इकाई की ओर से इको फे्रंडली राखी बनाओ एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही सहेली महिला समिती द्वारा मिट्टी के गणेशजी की प्रतिमा निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। अतिथि अभा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी, अर्चना ज्ञानी, अंजु शास्त्री थे। स्वागत भारती प्रपन्ना एवं दीपा पांडेय, कविता मेहता ने किया। जिला अध्यक्ष नंदनी जोशी ने बताया कि गणपति चतुर्थी को घर-घर गणेश की मिट्टी की प्रतिमा स्थापना करने और 21 सितंबर को आयोजित ब्राह्मण में बड़ी संख्या में महिलाओं के हिस्सा लेने का संकल्प लिया। संचालन रेखा भार्गव ने किया।

Hindi News / Ujjain / 16 क्विंटल देशी-विदेशी फूलों से सजा महाकाल दरबार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.