ये बात तो हम सभी जानते हैं कि, देशभर में सिर्फ मध्य प्रदेश में ही कोरोना काल के दौरान हजारों की संख्या में बच्चे अनाथ हुए हैं। इनमें से सिर्फ उज्जैन के आंकड़ों की ही बात करें तो यहां 216 बच्चें अनाथ हुए हैं। इस संबंध में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि, जिले में 216 ऐसे बच्चे हैं, जिनके सर से कोरोना काल में उनके माता-पिता का साया उठ गया है। उनकी मदद के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से महाकालेश्वर मंदिर परिसर में एक काउंटर लगाया है। इस काउंटर पर बैंक के अकाउंट नंबर और अन्य डिटेल लिखी गई है। महाकल दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु इन अनाथ बच्चों की मदद स्वरूप जो सभव हो सके कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- यहां निकली अबतक की सबसे बड़ी नटराज की मूर्ति, खंडहर में रहस्यमयी ढंग से दबी थी
18 साल के होने तक बच्चों को मिलेगी मदद
बता दें कि, महाकाल मंदिर में देशभर से रोजाना हजारों भोले बाबा के दर्शन करने आते हैं। ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं से मदद की अपील भी की गई है कि, नेक कार्य में उनका सहयोग मिल सके। इसके अलावा पावन धाम से उन अनाथ बच्चों की मदद का बीड़ा उठाया गया है। भगवान के दरबार से होने वाली मदद बच्चों का भविष्य संवारा जा सके। इन बच्चों को तबतक मदद की मिलती रहेगी, जबतक वो 18 साल के न हो जाएं।
हिमालय में खून जमा देने वाली ठंड में भारतीय हिमवीरों ने खेली कबड्डी, देखें वीडियो