Mahakal Sawari 2024: 22 जुलाई से भक्तों का हाल जानने बैलगाड़ी पर निकलेंगे महाकाल, जानें कब निकलेगी शाही सवारी
Mahakal Sawari 2024: 22 जुलाई 2024 से शुरू हो रहा है सावन (श्रावण मास), महाकाल की सवारी की तैयारियां जोरों पर, इस बार भक्तों का हाल जानने बैलगाड़ी पर सवार होकर निकलेंगे महाकाल, देखें mahakal sawari 2024 date list
Mahakal Sawari 2024: सावन का महीना आने को है और उज्जैन की महाकालेश्वर में बाबा महाकाल की सवारी की तैयारियां भी जोर-शोर से जारी हैं। अगर आप भी महाकाल की सवारी के लिए उत्सुक हैं। तो आपको बता दें कि 22 जुलाई से बाबा महाकाल अपने भक्तों का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। उनकी पहली सवारी 22 जुलाई को और आखिरी और शाही सवारी 2 सितंबर को निकलेगी।
नोट- सावन माह में उज्जैन महाकाल की 5 सवारी और भादौ माह में 2 सवारी निकलेंगी। महाकाल के दर्शन और पूजन के लिए ये सात दिन अहम रहेंगे। पहली सवारी 22 जुलाई को और आखिरी शाही सवारी 2 सितंबर को निकाली जाएगी।
मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में श्री महाकालेश्वर की सवारी महाकालेश्वर मंदिर से महाकाल लोक, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी से होते हुए रामघाट शिप्रा तट पहुंचेगी। यहां से वापसी में सवारी रामानुज कोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती समाज मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार होते हए श्री महाकालेश्वर मंदिर आएगी।