जानकारी के अनुसार 20 नवंबर से महाकाल के दर्शन का समय सुबह 6 बजे से रात 10.30 बजे तक कर दिया गया है। अब श्रद्धालु पहले की तरह पूरे समय बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। आपको बतादें कि कोरोना काल के कारण बार-बार दर्शन के समय और नियमों में काफी बदलाव किए गए। लेकिन अब दर्शन के समय में फिर पहले जैसी सुविधा कर दी है। इससे दूर दराज से आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
आसानी से होंगे दर्शन
अब महाकाल के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, पूरे समय दर्शन खुले रहने से दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु भी बिना किसी दिक्कत के दर्शन कर पाएंगे, दर्शनों के लिए महिला और पुरूषों की कतार की अलग अलग व्यवस्था है, बाबा महाकाल के दर्शन के लिए मध्यप्रदेश के साथ ही पूरे देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं, क्योंकि बाबा महाकाल 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक और मुख्य हैं।