उज्जैन

महाकाल मंदिर में फिर बदला दर्शन का समय, 20 नवंबर से ऐसे करें दर्शन

कोरोना काल के कारण बार-बार दर्शन के समय और नियमों में काफी बदलाव किए गए।

उज्जैनNov 19, 2021 / 05:11 pm

Subodh Tripathi

महाकाल मंदिर में फिर बदला दर्शन का समय, 20 नवंबर से ऐसे करें दर्शन

उज्जैन. महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन समय में बड़ा बदलाव किया गया है। जिसका लाभ श्रद्धालु 20 नवंबर से उठा सकेंगे। अब श्रद्धालुओं को दर्शन करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी, वे आसानी से दर्शन का लाभ ले सकेंगे।


जानकारी के अनुसार 20 नवंबर से महाकाल के दर्शन का समय सुबह 6 बजे से रात 10.30 बजे तक कर दिया गया है। अब श्रद्धालु पहले की तरह पूरे समय बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। आपको बतादें कि कोरोना काल के कारण बार-बार दर्शन के समय और नियमों में काफी बदलाव किए गए। लेकिन अब दर्शन के समय में फिर पहले जैसी सुविधा कर दी है। इससे दूर दराज से आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

आसानी से होंगे दर्शन
अब महाकाल के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, पूरे समय दर्शन खुले रहने से दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु भी बिना किसी दिक्कत के दर्शन कर पाएंगे, दर्शनों के लिए महिला और पुरूषों की कतार की अलग अलग व्यवस्था है, बाबा महाकाल के दर्शन के लिए मध्यप्रदेश के साथ ही पूरे देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं, क्योंकि बाबा महाकाल 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक और मुख्य हैं।

Hindi News / Ujjain / महाकाल मंदिर में फिर बदला दर्शन का समय, 20 नवंबर से ऐसे करें दर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.