नए एप में श्रद्धालुओं को अनेक सुविधाएं मिलेंगी. मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि नए मोबाइल एप के माध्यम से भकत महाकाल के दर्शन—पूजन के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे. साथ ही इस एप से महाकाल को दान भी दे सकेंगे. धाकड़ के अनुसार बैंक से पेमेंट गेट-वे एक दो दिन में मिल जाने की उम्मीद है. इसके बाद नए एप को शुरू कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि हाल ही में 5 टेलीफोन लाइनों वाला कॉल सेंटर भी चालू किया जा चुका है। यहां के हेल्पलाइन नंबरों से महाकाल मंदिर के संबंध में हर तरह की जानकारी मिलती है. कॉल सेंटर के नंबरों से महाकाल के भक्त महाकालेश्वर मंदिर के पूजन पाठ, जप अनुष्ठान सहित सभी सेवाओं की आधिकारिक तौर पर जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए टोल फ्री नंबर 18002331008 व 0734-2559272/ 2559275/ 2559276/ 2559277/ 559278 बनाए गए हैं. इन नंबरों से महाकालेश्वर मंदिर से संबंधित सभी जानकारी 24 घंटे प्राप्त की जा सकती है.