ये भी पढें – Sagar IT Raid : भाजपा के पूर्व विधायक के घर मिला 14 किलो सोना, 3.80 करोड़ नकद बता दें, अब तक त्रिनेत्र कंट्रोल रूम, 1 नंबर गेट और 4 नंबर गेट के पहले एलईडी लगी हुई हैं। हालांकि नंदी हाॅल में भी लगी हुई थी, लेकिन वह छोटी थी। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल के अनुसार नंदी हॉल तथा अन्य बाकी स्थानों पर जो एलईडी लगी हैं, वे सभी एसबीआई के जरिए लगाई गई थीं। यह जो नई एलईडी लगाई जा रही हैं, यह भी एसबीआई द्वारा लगाई जा रही हैं। पूर्व में उनसे अनुरोध किया गया था, जिसे उन्होंने स्वीकारा और अब यहां नई एलईडी लगाई जा रही हैं।
बड़ी एलईडी स्क्रीन से होंगे और बेहतर दर्शन
नंदी हॉल में लगाई जा रही एलईडी की साइज 19 बाय 11 फीट है, जबकि पिछली जो यहां लगी हुई थी वह 15 बाय 12 फीट की थी। इस विशाल स्क्रीन के माध्यम से भगवान महाकाल(Mahakal Temple Ujjain) के लाइव दर्शन(Mahakal Darshan) अधिक स्पष्ट और मनमोहक होंगे। श्रद्धालु बिना किसी बाधा के भगवान के अभिषेक, श्रृंगार और आरती का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव के साथ अत्याधुनिक तकनीकी का लाभ प्रदान कर रहा है। विशेष पर्वों और आयोजनों पर स्क्रीन और भी उपयोगी साबित होगी। बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि भक्तों को गर्भगृह में विराजित भगवान महाकाल(Mahakal Temple Ujjain) के दर्शन सुलभ हो सकें।