मंदिर आने वालों का कोविड-19 का वैक्सीनेशन किया जाएगा। प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया श्रद्धालुओं की सुरक्षा व कोविड के नियमों का पालन करते हुए मंदिर में श्रद्धालुओं हेतु शंख द्वार के पास फेसिलिटी सेंटर में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन यह व्यवस्था Mahakal Darshan System मंदिर प्रबंध समिति द्वारा ही की जाएगी.
न तन पर कपड़े, न रहने का ठिकाना पर यही अघोरी बाबा उठाते हैं महाकाल सवारी का खर्च
मंदिर में दर्शन या पूजन के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जांचा जाएगा। जिनको प्रथम या द्वितीय डोज नहीं लगा है तो ऐसे श्रद्धालुओं का वैक्सीनेशन किया जाकर ही दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा। उज्जैन में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है. इसको देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति ने यह निर्णय लिया है. यहां रोज बड़ी संख्या में महाकाल के भक्त आते हैं इसलिए सख्ती जरूरी है.