दरअसल, इस संस्थान का इस्तेमाल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एआईआईएमस) की तर्ज पर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एआईआईए) की तरह किया जाएगा। इसके लिए इसकी स्थापना कराए जाने की कोशिश की जा रही है। दरअसल, अब ऐसी उम्मीद भी की जा रही है कि लोकसभा चुनाव के बाद इसके प्रयास और तेज होंगे। इसी के साथ जल्द ही शहरवासियों को इसकी सौगात मिलने लगेगी।
यह भी पढ़ें- एमपी में टूटेगा अयोध्या का रिकॉर्ड, इस दिन 22 हजार लोग एक साथ जलाएंगे 27 लाख दीये
बता दें कि अगर ऐसा होता है तो आने वाले दिनों में एआईआईए में आयुर्वेद की 20 बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) और सुपर स्पेशलिटीज का अस्पताल और सुविधाएं इसके अलावा करीब 6 ऑपरेशन थियेटरों का संचालन किया जा सकेगा। यानी मरीजों की प्राथमिक जांच होने के साथ जटिल प्रकार के ऑपरेशन भी हो किए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- रामायण पढ़कर अपराधी का बदला ऐसा जीवन, शरीर से चमड़ी निकालकर अपनी मां के लिए बनवाई चप्पलें
दरअसल उज्जैन में आयुर्वेदिक अस्पताल व महाविद्यालय होगा। संस्थान में 500 बेड का अस्पताल, 20-25 स्पेशलिटी विभाग, 10-12 क्लीनिक, रिसर्च लैब, और आयुर्वेद औषधि सेंटर होंगे। इस संस्थान में मरीजों का पंचकर्म मुफ्त में होगा। गर्भवती महिलाओं की सीजर से डिलीवरी भी हो सकेगी। मरीजों के इलाज के लिए प्राचीन और आधुनिक यंत्रों का उपयोग किया जाएगा।