उज्जैन

Video में देखें भगवान भोलेनाथ का चमत्कार ! शिवलिंग से लिपटा विशाल नाग

गांव में बन रहे महादेव के मंदिर में शिवलिंग के पास फन फैलाकर बैठे नाग को देखने उमड़ी भीड़

उज्जैनJun 13, 2023 / 08:57 pm

Shailendra Sharma

उज्जैन. पौराणिक कथाओं के अनुसार सांप यानि नाग को भगवान शिव के गले का हार माना जाता है। शिव मंदिरों में भी नाग देवता के दर्शन काफी शुभ माने जाते हैं और ऐसा ही एक अनोखी घटना उज्जैन जिले से सामने आई है। जिसे लोग चमत्कार कर रहे हैं। यहां एक गांव में बन रहे शिवमंदिर के दौरान एक विशाल नाग आकर शिवलिंग के पास फन फैलाकर बैठ गया। शिवलिंग के पास नाग के आकर बैठने की खबर गांव में आग की तरह फैली और देखते ही देखते लोगों की मौके पर भीड़ लग गई।

शिवलिंग के पास फन फैलाकर बैठा नाग
उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के गांव भीमाखेडा में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब गांव में बन रहे शिवमंदिर में एक विशाल नाग को शिवलिंग के पास फन फैलाए बैठे देखा। ग्रामीणों का कहना है कि काफी देर तक नाग फन फैलाकर शिवलिंग के पास बैठा रहा और फिर चुपचाप बिना किसी को नुकसान किए वहां से कहीं चला गया। जैसे ही शिवलिंग के पास नाग के फैन फैलाकर बैठने की खबर लोगों को लगी तो मौके पर पूरा गांव उमड़ पड़ा।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lqg8h
भगवान भोलेनाथ का चमत्कार
शिवलिंग के पास विशाल नाग के काफी देर तक फन फैलाकर बैठे रहने की इस घटना को ग्रामीण भगवान भोलेनाथ का चमत्कार बता रहे हैं। वहीं जिस वक्त सांप फन फैलाकर बैठा था तब कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी अपने मोबाइल से बनाया है जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर भी लोग इसे भगवान भोलेनाथ का चमत्कार बता रहे हैं।
देखें वीडियो-

Hindi News / Ujjain / Video में देखें भगवान भोलेनाथ का चमत्कार ! शिवलिंग से लिपटा विशाल नाग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.