उज्जैन। तीन साल की नन्हीं-सी बच्ची (play school girl) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस बच्ची की काफी सराहना कर रहे हैं। यह बच्ची महाकाल मंदिर (mahakal temple) के गर्भगृह में खड़ी होकर शिव तांडव स्त्रोत का पाठ (shiv tandav stotram) कर रही है। अकेले खड़ी यह बच्ची अपनी धुन में पाठ करती हुई नजर आ रही है। तुतली जबान में गाते हुए उसके मुख से यह पाठ और भी खूबसूरत लग रहा है।
तीन साल की नन्हीं-सी बालिका (littel girl ) ने बाबा महाकाल के सामने अपनी तुतलाती जुबान में न सिर्फ शिव तांडव स्त्रोत, बल्कि महिषासुर मर्दिनी के मंत्रों को सुनाया। प्ले स्कूल में पढऩे वाली इस बालिका का नाम एकादशी शर्मा है। उज्जैन के पानदरीबा क्षेत्र में रहने वाली एकादशी ने छोटी-सी उम्र में ही जिस अंदाज से शिवतांडव स्त्रोत और महिषासुर मर्दिनी के मंत्रों का जाप किया, तो हर कोई आश्चर्यचकित रह गया।
एकादशी की माता समीक्षा शर्मा बताती हैं कि इसमें यह संस्कार उसके दादाजी विजयशंकर शर्मा के माध्यम से आए हैं, क्योंकि वे प्रतिदिन भगवान का पूजन अर्चन मंत्रोच्चार आदि करते हैं, जिससे यह भी उन्हें देखकर मंत्रोच्चार तो सीखी ही, साथ ही उसकी रुचि पूजन पाठ में भी बढ़ गई। एकादशी के पिता अभिषेक शर्मा (बाला गुरु) जो कि महाकाल मंदिर के पुजारी हैं, के कारण भी वह श्रावण मास में उनके साथ मंदिर जाती थी और वहां होने वाले हर पर्व और उत्सव में शामिल होती है।
जब यह बालिका बाबा महाकाल के सामने हाथ जोड़कर मंत्रोच्चारण में लीन थी तभी मंदिर के फोटोग्राफर अनिकेत सेन ने बालिका का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में डाल दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल होने लगा।