14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीजन की सबसे ठंडी रात ने कंपकंपा दिया, धूप भी बेअसर…

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भारी हिमपात, तेज बर्फीली हवा के साथ मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बरसात के कारण शहर में ठंड का कहर है।

2 min read
Google source verification
patrika

rain,temperature,snow,Cold Weather,weather,Impact of cold,

उज्जैन. उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भारी हिमपात, तेज बर्फीली हवा के साथ मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बरसात के कारण शहर में ठंड का कहर है। जोरदार ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ सीजन की सबसे ठंडी रात ने सभी को कंपकंपा दिया। दिन में ठंड से धूप भी बेअसर रहीं।

उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और हवा के रुख बदलने के साथ प्रदेश के कुछ इलाकों में बरसात का असर हुआ है। पिछली 3-4 रातों से न्यूनतम तापमान 8 से 7 डिग्री के मध्य चल रहा था। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री से. के आसपास बना हुआ है। ठंड के आगे सूर्य की चमक भी बेअसर हो रही है। इन बीच रात के तापमान में भारी गिरावट आ गई है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री से.दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम था। सोमवार-मंगलवार को न्यूनतम तापामन 8.0 डिग्री था। इस प्रकार एक ही रात में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री कम हो गया। दिन का अधिकतम तापमान भी गिरावट के साथ 25.5 डिग्री रहा। ठंड के तेवरों ने सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। रात की ठंडक ने दोपहर की धूप को भी बेअसर कर दिया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार उत्तर भारतीय पर्वतीय क्षेत्रों की बर्फबारी से संपूर्ण मालवा परिक्षेत्र शीतलहर की चपेट में है। बर्फबारी के साथ उत्तरी हवा ने मौसम को और भी सर्द कर दिया है। बारहमासी गुलाबी ठंडक के लिए जानी जाने वाली शबे-मालवा की शामें इस समय तो शाम के अंधेरे की आहट के साथ बाज़ारों को बेजार कर रही है । शाम होते-होते पसरता सन्नाटा देर सुबह तक सूर्य किरणों के तेज होने का इंतजार कर रहा है।

दिसंबर मेंं सबसे कम न्यूनतम तापामन पर नजर
दिन/वर्ष न्यूनतम तापमान

15 दिसंबर 07 05.5
27 दिसंबर 08 04.0

27 दिसंबर 09 10.0
21 दिसंबर 10 05.0

13 दिसंबर 11 03.4
27 दिसंबर 12 05.0

12 दिसंबर 13 07.0
28 दिसंबर 14 04.8

26 दिसंबर 15 04.5
26 दिसंबर 16 05.5

27 दिसंबर 17 06.0
19 दिसंबर 18 05.0