scriptमहाकाल मंदिर में लड्डू का प्रसाद हुआ महंगा, जानें नई कीमत | laddu Prasad became expensive in Mahakal temple know new rate | Patrika News
उज्जैन

महाकाल मंदिर में लड्डू का प्रसाद हुआ महंगा, जानें नई कीमत

महाकाल मंदिर समिति ने बैठक में निर्णय लिया है कि, प्रसाद के तौर पर मंदिर में चढ़ाए जाने वाले प्रसिद्द लड्डूओं के दाम 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बढ़ाए जाएंगे।

उज्जैनDec 06, 2022 / 05:50 pm

Faiz

News

महाकाल मंदिर में लड्डू का प्रसाद हुआ महंगा, जानें नई कीमत

उज्जैन. मध्य प्रदेश की धर्म नगरी उज्जैन में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर से आम जनता की जेब पर भारी पड़ने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, महाकाल मंदिर समिति ने बैठक में निर्णय लिया है कि, प्रसाद के तौर पर मंदिर में चढ़ाए जाने वाले प्रसिद्द लड्डूओं के दाम 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बढ़ाए जाएंगे। यानी अब महाकाल मंदिर से लड्डू प्रसाद लेने वाले श्रद्धालुओं को 300 के बजाए 360 रुपए किलो लड्डू प्रसाद दिया जाएगा। यही नहीं, बैठक में ये भी फैसला लिया गया है कि, आगामी 20 दिसंबर से महाकाल मंदिर में मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

मामले को लेकर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि, बाबा का जो प्रसाद बनता है उस लड्डू को बनाने में 374 रुपये प्रति किलो की लागत आ रही है। बावजूद इसने समिति द्वारा लड्डू प्रसाद को सिर्फ 360 रुपए प्रति किलो की दर से बैचने की व्यवस्था की जा रही है। ऐसा करके समिति को प्रति किलो पर 14 रुपये का घाटा ही शेष रहेगा। अबतक इस लड्डू प्रसाद में प्रति किलो की दर से करीब 74 रुपए का नुकसान उटाना पड़ रहा था।

 

यह भी पढ़ें- MP Tourism : रातापानी सेंचुरी में जंगल सफारी शुरु, इस बार टूरिस्ट के लिए ये है खास


मोबाइल फोन बैन

कलेक्टर आशीष सिंह ने ये भी कहा कि, महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद ये पहली बैठक थी, जिसमें कई अहम बिंदुओं पर फैसला लिया गया है। इन्हीं फैसलों में से एक फैसला ये भी हुआ कि, आगामी 20 दिसंबर से मंदिर में मोबाइल फोन पर पूरी तरह से बैन कर दिया जाएगा। दर्शन के दौरान वीवीआईपी भक्त भी मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। जिस किसी को भी मंदिर प्रांगण में मोबाइल के साथ पकड़ा जाएगा, उससे जुर्माना वसूला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- बिना हाथों वाली बच्ची ने लिया जन्म, पिता बोले- हम बनेंगे बेटी के पंख

 

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो

https://youtu.be/BLa9lMbBswA

Hindi News / Ujjain / महाकाल मंदिर में लड्डू का प्रसाद हुआ महंगा, जानें नई कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो