मामले को लेकर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि, बाबा का जो प्रसाद बनता है उस लड्डू को बनाने में 374 रुपये प्रति किलो की लागत आ रही है। बावजूद इसने समिति द्वारा लड्डू प्रसाद को सिर्फ 360 रुपए प्रति किलो की दर से बैचने की व्यवस्था की जा रही है। ऐसा करके समिति को प्रति किलो पर 14 रुपये का घाटा ही शेष रहेगा। अबतक इस लड्डू प्रसाद में प्रति किलो की दर से करीब 74 रुपए का नुकसान उटाना पड़ रहा था।
यह भी पढ़ें- MP Tourism : रातापानी सेंचुरी में जंगल सफारी शुरु, इस बार टूरिस्ट के लिए ये है खास
मोबाइल फोन बैन
कलेक्टर आशीष सिंह ने ये भी कहा कि, महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद ये पहली बैठक थी, जिसमें कई अहम बिंदुओं पर फैसला लिया गया है। इन्हीं फैसलों में से एक फैसला ये भी हुआ कि, आगामी 20 दिसंबर से मंदिर में मोबाइल फोन पर पूरी तरह से बैन कर दिया जाएगा। दर्शन के दौरान वीवीआईपी भक्त भी मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। जिस किसी को भी मंदिर प्रांगण में मोबाइल के साथ पकड़ा जाएगा, उससे जुर्माना वसूला जाएगा।
यह भी पढ़ें- बिना हाथों वाली बच्ची ने लिया जन्म, पिता बोले- हम बनेंगे बेटी के पंख
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो