उच्च गुणवत्तायुक्त लड्डू तैयार करने के कारण इनकी लागत बहुत ज्यादा होती है. मंदिर समिति के सदस्यों के अनुसार एक किलोग्राम लड्डू तैयार करने में 305 रुपए खर्च करने पड़ते हैं, जबकि इसे भक्तों को महज 260 रुपए प्रति किलो की कीमत में दिया जाता है. इस तरह लड्डू प्रति किग्रा 45 रुपए कम में दिए जा रहे हैं.
एक करवट सोते हैं आचार्य, पीते हैं अंजुली भर जल, जानिए विद्यासागरजी का कैसे बीता बचपन
लड्डू प्रसाद यूनिट को मिली है फाइव स्टार हाइजिन रेटिंग
महाकाल के लड्डू प्रसादी यूनिट को हाइजिन रेटिंग में FSSAI की ओर से फाइव स्टार रेटिंग मिली हुई है। देश के चुनिंदा मंदिरों की ही प्रसाद यूनिट को यह रेटिंग मिली है। महाकाल के लड्डू प्रसाद तैयार करने के लिए सभी खाद्य सामग्री को पूरी आदर्श स्थिति में खरीदा जाता है. इसके साथ ही कर्मचारियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाता है.