उज्जैन

उज्जैन में आज से ‘कालिदास समारोह’, उपराष्ट्रपति करेंगे शुभारंभ

Kalidas Samaroh 2024: राज्यपाल मंगूभाई पटेल की अध्यक्षता में 24 साल बाद फिर परंपरा की होगी शुरुआत, इस बार फिर उपराष्ट्रपति के हाथों होगा कालिदास समारोह का शुभारंभ…यहां जानें 7 दिवसीय कालिदास समारोह के कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल..

उज्जैनNov 12, 2024 / 10:39 am

Sanjana Kumar

kalidas samaroh: 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का गरिमामयी शुभारंभ होगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ मंगलवार दोपहर 3.30 बजे कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में होगा।
24 साल पहले 7 नवंबर 2000 को पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायणन के हाथों समारोह का शुभारंभ हुआ था, उसके बाद राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति के हाथों शुभारंभ का क्रम थम गया था। इस बार यह परंपरा फिर शुरू हो रही है। अध्यक्षता राज्यपाल मंगुभाई पटेल करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, संस्कृति, राज्य मंत्री मंत्री धर्मेन्द्र लोधी और कौशल विकास राज्यमंत्री व प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल बतौर विशिष्ट अतिथि रहेंगे। सारस्वत अतिथि श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज होंगे।

यहां जानें कालिदास समारोह के 7 दिवसीय कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल

12 नवंबर: कालिदास संस्कृत नाटक कालिदास महोत्साहम् का मंचन।

12 से 18 नवंबर: राष्ट्रीय कालिदास चित्र एवं मूर्तिकला प्रदर्शनी।

13 नवंबर: ‘मेघदूत’ पर आधारित रंगनृत्य
14 नवंबर: हिन्दी नाटक ‘वसन्त सेना’ का मंचन

15 नवंबर: मालवी माच एवं उपशास्त्रीय गायन

16 नवंबर: मोहिनीअट्टम और कथक नृत्य

17 नवंबर: शास्त्रीय गायक राहुल देशपांडे की प्रस्तुति
18 नवंबर: समापन समारोह में सुरबहार वादन, घुंघरू वादन एवं सरोद वादन का आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें: MP में फिल्मी अंदाज में हत्या, प्रॉपर्टी डीलर ने साझेदार को दौड़ाकर की ताबड़तोड़ फायरिंग
ये भी पढ़ें: MP में देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 26 IAS अफसर बदले


संबंधित विषय:

Hindi News / Ujjain / उज्जैन में आज से ‘कालिदास समारोह’, उपराष्ट्रपति करेंगे शुभारंभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.