scriptvideo : इस शाही जुलूस में दो राज्यों के बैंड ने दी प्रस्तुति, झूम उठे समाजजन | Jain ascetic seekers organized | Patrika News
उज्जैन

video : इस शाही जुलूस में दो राज्यों के बैंड ने दी प्रस्तुति, झूम उठे समाजजन

बग्घी पर निकले तपस्वी, नवकार महामंत्र आराधकों की अनुमोदना में शोभायात्रा का आयोजन

उज्जैनAug 27, 2018 / 08:46 pm

Lalit Saxena

patrika

Parana Mahotsav,

उज्जैन. त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ की ओर से मासक्षमण तपस्वियों, नवकार महामंत्र आराधकों की अनुमोदना में शोभायात्रा का आयोजन सोमवार को किया गया। चांदी के रथ में भगवान विराजे थे। मासक्षमण का तप करने वाले तपस्वी फूलों से सजी शाही बग्घी पर सवार थे। शोभायात्रा में पंजाब, राजस्थान के बैंड ने स्वर लहरियां बिखेरकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

ज्ञानमंदिर से निकाली शोभायात्रा
त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ के तत्वावधान में आयोजित नवकार आराधना के समापन और 36 मासक्षमण तपस्वियों में से आठ तपस्वियों के पारणा महोत्सव पर सोमवार को नमकमंडी ज्ञान मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें चांदी के रथ पर विराजित होकर भगवान निकले।

Read More News : आज श्रद्धालु सड़क पर बिछाएंगे पलक-पावड़े, उमड़ेगा आस्था का सैलाब

बैंड की प्रस्तुति पर झूम उठे भक्त
शोभायात्रा में जयपुर, भठिंडा के बैंड आकर्षण का केंद्र थे। शोभायात्रा में 800 नवकार महामंत्र आराधक शामिल हुए। शोभायात्रा कंठाल, निजातपुरा, कोयला फाटक होते हुए चिमनगंज मंडी पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई। समारोह में देश-विदेश से गुरुभक्त भी शामिल हुए।

तपस्वियों के बहुमान सम्मान
धर्मसभा में तपस्वियों के बहुमान सम्मान किए गए। गच्छाधिपति आचार्य नित्यसेन सूरिश्वर महाराज की निश्रा में आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के बाद तपस्वियों के पारणे कराए गए। नवकार महामंत्र आराधना के लाभार्थी परिवार के साथ ही शाजापुर वाले डॉ. सागरमल जैन सम्मान किया गया।

इन्होंने लिया गुरु पूजन का लाभ
गुरु पूजन का लाभ सुशील गिरिया, गिरिया परिवार ने लिया। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष मनीष कोठारी, संजीव जैन, नितेश नाहटा, दीपक डागरिया, संजय कोठारी, संजय गिरिया, रीतेश खाबिया मौजूद थे। संचालन संजय कोठारी ने किया। आभार अनिल रुनवाल ने माना।

Hindi News / Ujjain / video : इस शाही जुलूस में दो राज्यों के बैंड ने दी प्रस्तुति, झूम उठे समाजजन

ट्रेंडिंग वीडियो