ज्ञानमंदिर से निकाली शोभायात्रा
त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ के तत्वावधान में आयोजित नवकार आराधना के समापन और 36 मासक्षमण तपस्वियों में से आठ तपस्वियों के पारणा महोत्सव पर सोमवार को नमकमंडी ज्ञान मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें चांदी के रथ पर विराजित होकर भगवान निकले।
Read More News : आज श्रद्धालु सड़क पर बिछाएंगे पलक-पावड़े, उमड़ेगा आस्था का सैलाब
बैंड की प्रस्तुति पर झूम उठे भक्त
शोभायात्रा में जयपुर, भठिंडा के बैंड आकर्षण का केंद्र थे। शोभायात्रा में 800 नवकार महामंत्र आराधक शामिल हुए। शोभायात्रा कंठाल, निजातपुरा, कोयला फाटक होते हुए चिमनगंज मंडी पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई। समारोह में देश-विदेश से गुरुभक्त भी शामिल हुए।
तपस्वियों के बहुमान सम्मान
धर्मसभा में तपस्वियों के बहुमान सम्मान किए गए। गच्छाधिपति आचार्य नित्यसेन सूरिश्वर महाराज की निश्रा में आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के बाद तपस्वियों के पारणे कराए गए। नवकार महामंत्र आराधना के लाभार्थी परिवार के साथ ही शाजापुर वाले डॉ. सागरमल जैन सम्मान किया गया।
इन्होंने लिया गुरु पूजन का लाभ
गुरु पूजन का लाभ सुशील गिरिया, गिरिया परिवार ने लिया। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष मनीष कोठारी, संजीव जैन, नितेश नाहटा, दीपक डागरिया, संजय कोठारी, संजय गिरिया, रीतेश खाबिया मौजूद थे। संचालन संजय कोठारी ने किया। आभार अनिल रुनवाल ने माना।
Read More News : बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर बांधा प्यार तो भाइयों ने दिया रक्षा का वचन
Read More News : mahakal daily darshan : अन्य तीर्थों से तिल भर बड़ा है यहां का महत्व
Read More News : ग्वालियर या दिल्ली नहीं यहां होगी अटलजी की तेहरवीं