मध्यप्रदेश के उज्जैन के जितेंद्र शास्त्री (65) ने बालीवुड की फिल्म ब्लैक फ्राइडे, अशोका, राजमा चावल, सूई-धागा, ‘लज्जा’, ‘चरस’ और ‘दौर’ जैसी फिल्मों में काम किया था। 2019 में आई फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ में जितेंद्र शास्त्री ने एक खबरी का रोल निभाया था, जिसमें उन्हें खूब सराहना मिली।
संजय मिश्रा ने लिया जीतू भाई आप होतो तो…
फिल्म एक्टर संजय मिश्रा ने जितेंद्र शास्त्री के साथ बिताए पलों को भावुक अंदाज में याद किया है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि जीतू भाई आप होते तो आप कुछ ऐसे बोलते- मिश्रा समटाइम क्या होता है ना कि, मोबाइल में नाम रह जाता है और इंसान नेटवर्क से आउट हो जाता है।’ आप दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हमेशा मेरे दिल और दिमाग के नेटवर्क में रहेंगे। ओम शांति”
इधर, लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे ने भी उन्हें ट्वीट पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक मेरे अग्रज अभिनेता जितेंद्र शास्त्री हमारे बीच नहीं रहे! वे उज्जैन से थे। फ़िल्मों के अलावा उनके theatre के योगदान को याद रखा जाएगा . रानावि के अलावा वे रंगमंडल भारत भवन भोपाल का भी हिस्सा रहे थे! विदा जीतू भाई।
एक नजर