उज्जैन

Indian Railways : MP और राजस्थान के बीच 160 की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, आधे समय में पूरा होगा सफर

ujjain-Jhalawar Railway line : उज्जैन से झालावाड़ के बीच पश्चिम मध्य रेलवे ने नई रेल लाइन की तीन योजनाएं तैयार की हैं, पिंक, ब्लू और रेड। इनकी लागत 2836 करोड़ रुपए, 2727 करोड़ रुपए और 2697 करोड़ रुपए होगी।

उज्जैनOct 16, 2024 / 03:41 pm

Faiz

Ujjain-Jhalawar Railway line : रेल रुट पर देशभर के शहरों को नजदीक लाने की योजना के तहत मध्य प्रदेश के उज्जैन से राजस्थान के झालावाड़ के बीच सीधी रेल सेवा शुरु करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने खास योजना तैयार की है। योजना के तहत तीन अलग-अलग प्रस्ताव शामिल हैं। इन योजनाओं को नाम दिया गया है – पिंक, ब्लू, और रेड। पिंक योजना का बजट 2836 करोड़ रुपए है, जबकि ब्लू योजना का बजट 2727 करोड़ रुपए है और रेड योजना का 2697 करोड़ रुपए है।
दरअसल, इन तीनों योजनाओं में उज्जैन से आगर तक के रूट अलग हैं। तीनों योजना में आगर से झालावाड़ा तक का सफर सुसनरे, सोयतकलां, रायपुर के रास्ते प्रस्तावित किया है, जिससे लागत में अंतर आया है। इस परियोजना में पटरी की लंबाई, कर्व और मुख्य पुलों की संख्या जैसे कारक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- रास्ते के दोनों तरफ मौजूद थे लोग, बीच में शुरु हो गई दो बाघिनों की फाइट, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान, Video

तीनों योजनाओं में 160 कि.मी की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेन

तीनों योजनाओं में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की सुविधा पर जोर दिया गया है। पिंक योजना में 189.100 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव है जिसमें 38 कर्व और 64 पुल शामिल हैं। ब्लू योजना 181.80 किलोमीटर लंबी रेल लाइन की योजना है जिसमें 37 कर्व और 45 पुल प्रस्तावित हैं। वहीं, रेड योजना में 177.860 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने का लक्ष्य है जिसमें 36 कर्व और 34 पुल बनाए जाने का प्रस्ताव है।
यह भी पढ़ें- उज्जैन से इंदौर का 65 कि.मी सफर अब सिर्फ 30 मिनट में होगा पूरा, 950 करोड़ में बन रहा नया फोरलेन

अलग-अलग रूट वाली 3 योजना

पिंक योजना – उज्जैन से सुरासा, खेड़ावदा, पिपलोनकलां, आगरा
ब्लू योजना – उज्जैन से उज्जैनिया, ढाबलाखुर्द, आगरा
रेड योजना – उज्जैन से जगोटी, पिपलोनकलां, आगर

Hindi News / Ujjain / Indian Railways : MP और राजस्थान के बीच 160 की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, आधे समय में पूरा होगा सफर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.