ये हैरान कर देने वाला सड़क हादसा मंगलवार शाम को जिले के खाचरोद के अंतर्गत आने वाले फर्णाखेड़ी गांव में घटी है। यहां मजदूरों से भरी पिकअप बीच सड़क पर पलट गई। हादसे में पिकअप वाहन में सवार 30 मजदूर घायल हुए हैं। घायल में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार पिकअप सड़क पर चलते अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में उससे टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया।
सामने आया हादसे का CCTV
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। वहीं, घटना की सूचना मिते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने बताया कि पिकअप में सवार मजदूरों में से 30 लोग घायल हुए हैं। वहीं, तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिन्हें रतलाम के जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थाना प्रभारी के मुताबिक, सभी मजदूर बड़ावदा पुलिस थाना के करणखेड़ी, लसूड़िया और जोगी पिपलिया गांव के रहने वाले है। खाचरोद के कुटलाना गांव में मजदूरी करने के लिए पिकअप से गए थे। घर जाते समय यह हादसा हुआ है। घर जाते समय हादसे का शिकार हुए हैं। फिलहाल, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।