बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए इनोवा कार सवार सभी यात्री इंदौर के रहने वाले थे। शुरुआती जानकारी ये भी सामने आई है कि ये सभी दोस्त हैं और इंदौर से अजमेर जा रहे थे। MP 09 BC 7559 नंबर की इनोवा में चालक समेत 8 लोग सवार। इनमें से 3 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक शख्स ने अस्पताल पहुंचते समय दम तोड़ दिया। वहीं, 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। जबकि, कार सवार एक शख्स सुरक्षित है। है। फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए नागदा अस्पताल से उज्जैन के लिए रेफर किया गया है। जबकि, चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहले ही जिला अस्पाल पहुंचाया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- Mahakal Bhasm Aarti Darshan : महाकाल भस्म आरती में अब आम भक्त भी करेंगे VIP दर्शन, बस इस वक्त पहुंचना होगा
टक्कर इतनी जोरदार थी की कार की छत उड़ गई
भारत पेट्रोलियम के टैंकर क्रमांक RJ 27 GC 2399 और इनोवा कार के बीच आमने सामने हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा की छत ही टूटकर गायब हो गई और कार में सवार सभी लोग बुरी तरह से फंस गए। फिलहाल, घटना के बाद नागदा पुलिस के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त हुए टैंकर और कार को क्रेन की मदद से सड़क के बीच से हटवाकर साइड में किया गया है। दुर्घटना के चलते सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। फिलहाल, पुलिस यातायात सुचारू कराने में जुटी हुई है। यह भी पढ़ें- बेरोजगार युवाओं से वर्क फ्रॉम होम के नाम पर लाखों की ठगी, 300 लोगों की शिकायत के बाद बंटी-बबली गिरफ्तार