उज्जैन. सलीने से कतार में जमे ठेले-गुमटियां, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, ग्राहकों के चलने के लिए फुटपाथ और नजदीक ही हरियाली। बेतरतीब अस्थायी अतिक्रमणों की जगह यह दृश्य नजर आएगा नए हॉकर्स जोन में। इसकी शुरुआत नानाखेड़ा क्षेत्र से होगी।
प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार
बेतरतीब अस्थायी अतिक्रमण से निजात पाने के लिए नगर निगम कुछ प्रमुख स्थानों पर हॉकर्स जोन विकसित करने जा रहा है। शासन की इस योजना अंतर्गत पहला हॉकर्स जोन नानाखेड़ा स्टेडियम के बाहर रिक्त पड़ी जमीन पर विकसित करने की तैयारी है। करीब 48 लाख रु. के इस प्रोजेक्ट की डीपीआर भी तैयार हो चुकी है। राशि मंजूरी के लिए निगम ने डीपीआर शहरी विकास अभिकरण (डूडा) को प्रस्तुत कर दी है। मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इसके टेंडर जारी होने की उम्मीद है।
लगेंगी 100 दुकानें
डीपीआर के अनुसार हॉकर्स जोन की लंबाई 209 मीटर और चौड़ाई करीब 10 मीटर रहेगी। एक दुकान-ठेले के लिए करीब दो मीटर का स्थान मिलेगा। इस तरह लगभग 100 दुकानें हॉकर्स जोन में लग सकेंगी। इस स्थान के अलावा पार्किंग के लिए पृथक से स्थान आरक्षित रहेगा।
मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान
शासन ने शहर में हॉकर्स जोन विकसित करने की योजना बनाई है। इसके के लिए हॉकर्स जोन पर खर्च होने वाली राशि का 50 फीसदी शासन अनुदान के रूप में देगा। शेष 50 फीसदी राशि नगर निगम को मिलाना होगी।
यह मिलेगा फायदा
एक ही स्थान पर शहरवासियों को दैनिक उपयोग की विभिन्न सामग्री मिल सकेगी।
खरीदारी को लेकर वाहन पार्किंग के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
बेतरतीब अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की समस्या से छुटकारा।
क्षेत्र में बेतरतीब अतिक्रमण कम होगा। व्यवस्थित जगह दुकान लगेंगी।
अस्थायी गुमटी-ठेले लगाकर जरूरतमंद रोजगार पा सकेंगे।
समय पर दुकानों के खुलने-बंद होने की व्यवस्था स्थापित होगी।
Hindi News / Ujjain / शहर में बनेंगे हॉकर्स जोन, शुरुआत होगी नानाखेड़ा से