घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, कलेक्टर आशीषसिंह ने निर्वाचित पार्षद, समाजसेवी के साथ बैठक की। कलेक्टर ने अभियान के बारे में बताया हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा। तिरंगा व्यक्ति को स्वयं के व्यय पर लगाना होगा। बड़े पैमाने पर तिरंगा निर्माण जारी है। प्रत्येक तिरंगे का मूल्य 15 रुपए निर्धारित है। किसी भी व्यक्ति को झंडा फ्री नहीं मिलेगा। झंडा लगाने के लिए 4 फीट का बांस का डंडा भी दिया जाएग।
यह भी पढ़ें- बंगाल की खाड़ी के सिस्टम का यहां असर नहीं, पर 3 अगस्त से शुरु होने वाला है भारी बारिश का दौर
उचित मूल्य की दुकानों से भी झंडे का विक्रय होगा
बैठक में बताया गया कि, बूथ लेवल टीम को झंडे के विक्रम के लिए शामिल किया जाएगा। उचित मूल्य की दुकानों से भी झंडे का विक्रय होगा। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में हमारे लोकतंत्र की खुशबू को चारों तरफ फैलाना है। हर घर में तिरंगा फहराना है। नवनिर्वाचित महापौर मुकेश टटवाल, एसएसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ल, महंत रामेश्वरदास, शहर काजी खलीकुर्रेहमान सहित कई नवनर्विाचित पार्षद मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- सावन का तीसरा सोमवार : ‘शिव तांडव स्वरूप’ में निकली महाकाल की सवारी, परिवार के साथ पैदल चले CM शिवराज
सुझाव भी आए
-अभियान को सफल बनाने प्रभात फेरी निकालने व होर्डिंग लगाकर वातावरण बनाया जाए।
-बीएलओ लेवल पर विक्रम केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्रों भी विक्रय केंद्र बनाने, प्रत्येक पार्षद की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाए।
-ध्वज फहराने के बाद व पहले नागरिकों को क्या करना है झंडा संहिता भी वितरित की जाए।
-थाना वार मीटिंग लेकर सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित करने, झंडे के मूल्य का प्रचार-प्रसार किया जाए।
-रासेयो, एनसीसी, स्काउट गाइड की सहायता से अभियान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए।
अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो