यह है पूरा मामला
दरअसल, उज्जैन के दताना गांव में रहने वाली भंवरबाई सोनगरा को वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी। इस पेंशन की राशि वह अपनी बेटी के बच्चों पर खर्च कर देती थी जिससे उसका पहला बेटा लालू और बहू राधा नाखुश थे। इसी बात को लेकर दोनों ने मां से झगड़ा किया। यह विवाद इतना बढ़ गया की लालू ने गुस्से में आकर मां को धक्का मार दिया जिससे महिला सिर के बल जमीन पर गिर पड़ी और उसे गहरी चोट आ गई। धक्का मारने के बाद दोनों बेटा-बहू फरार हो गए। कुछ देर बाद महिला का दूसरा बेटा बालू घर पंहुचा और मां को इस हालत में देख दंग रह गया। वह तुरंत मां को लेकर पास के अस्पताल में पंहुचा जहां उसे पता चला कि मां कि मृत्यु हो चुकी है। बालू ने फिर नरवर पुलिस चौकी जाकर इसकी शिकायत की। यह भी पढ़े – दिवाली से पहले आ गई खुशखबरी! 3 हजार से ज्यादा शिक्षकों को मिलेगी जॉइनिंग